
सोशल मीडिया पर एक नन्हे बच्चे का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वो अपने पापा के साथ तलवार से लड़ाई कर रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्टार वॉर्स का म्यूजिक बज रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नन्हा बालक अपने एक्टिंग से सबको हैरान कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे के हाथ में लाल रंग की तलवार है और उसके पापा के हाथ में हरे रंग की तलवार है। स्टार वॉर्स (Star Wars) का संगीत बजते ही दोनों तलवार से लड़ाई करते हैं और फिर एक वार में ही नन्हा बच्चा 'बाहुबली' की तरह ढेर हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद आईपीएस अरुण बोथरा भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया।
The youngest entry for #Oscars pic.twitter.com/RoRqAec5hw
— Arun Bothra (@arunbothra) February 22, 2020
आईपीएस अरुण बोथरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'द यंगेस्ट एंट्री फॉर ऑस्कर्स'। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और बच्चे की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है।














