VIDEO : गलत साइड से ओवरटेक करने पर ऊंट ने सिखाया बाइक सवार को सबक
By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 2:00:22
यातायात के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए ताकि आप सुरक्षित रह सकें। देखा जाता हैं कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर इसका अंजाम कई बार सड़क हादसे होते हैं जिसमें जान जाने का खतरा बना रहता हैं। यातायात का एक नियम हैं कि ओवरटेक दायीं तरफ से किया जाता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक मजेदार विडियो लेकर आए है जिसमें एक बाइक सवार बायीं तरफ से ओवरटेक कर रहा होता हैं और ऊंट बाइक सवार को यातायात के नियम सिखा रहा है।
Camel teaches this man the basic traffic rule.Not to overtake from left. pic.twitter.com/sjkVW5dIwb
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 4, 2020
वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति कई ऊंटों को एक साथ कहीं ले जा रहे हैं। तभी एक बाइक सवार ऊंट की बाईं तरफ से ओवरटेक यानी आगे निकलने की कोशिश करता है। ऊंट को यह नागवार लगता है और वह अपने पिछले पैर से बाइक पर एक जोरदार लात मारता है। इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाता है। हालांकि, उसे कोई चोट नहीं आती है, लेकिन ऊंट के किक से उसे समझ में आ जाता है कि दुर्घटना से देर सही। इसीलिए हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें और कभी भी गलत दिशा से ओवरटेकिंग करने की कोशिश बिल्कुल न करें।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 15 हजार से अधिक बार देखा गया है और 1700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें उन्होंने ऊंट की जमकर तारीफ की है।
ये भी पढ़े :
# हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने थमाया सब्ज़ीवाले को 2 मीटर लंबा 42,500 रुपये का चालान
# इस जोड़े की शादी भी रही थी सुर्ख़ियों में और अब तलाक बना चर्चा का विषय
# 7500 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, ट्रकों में भरकर ले जाया गया था पैसा
# 'Antivirus Tiffin Center' में खाना खाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीर वायरल
# क्या हैं पेड़ों को सफेद और लाल रंग से रंगने के पीछे का कारण? आइये जानें