12000 फीट की ऊंचाई पर दिखा ये दुर्लभ जीव, तस्वीरें वायरल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 July 2019 08:57:28
हिम तेंदुआ बहुत दुर्लभ है और वह आसानी से किसी को नजर नहीं आता। लेकिन हिमालय में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर नेलांग घाटी में नागा के पास भारत तिब्बत पुलिस सीमा के जवानों (हिमवीरों) ने हिम तेंदुआ को वीडियो में कैद किया है। पार्क के कैमरा ट्रैप में भी नर हिम तेंदुआ, मादा हिम तेंदुआ और शवक भी नजर आए हैं। पार्क में हिम तेंदुआ की बढ़ती मौजूदगी से वन्यजीव प्रेमी खुश हैं।
गंगोत्री नेशनल पार्क के भारत-तिब्बत सीमा के नागा सेक्टर पर आसानी से न दिखाई देने वाले दुर्लभ हिम तेंदुआ अपनी मस्ती में बॉर्डर की सड़क को पार करता नजर आ रहा है। तेंदुआ पहाड़ की खड़ी चट्टान पर चढ़ रहा है।
अमूमन ऐसे दुर्लभ दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं। एडवेंचर ओर पर्यावरण के जानकार जहां हिम तेंदुओं की उपस्थिति से उत्साहित है तो वहीं इस बात की भी चिंता है कि ऐसे दुर्लभ वाइल्ड लाइफ का इंसानों की बस्ती की ओर आना चिंताजनक है।
बता दे, गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुआ, अरगली भेड़, भरल, भूरा भालू, सेराव, लाल लोमड़ी, कस्तुरी मृग, हिमालयी थार आदि वन्य जीव हैं। हिमालयी मोनाल, पहाड़ी राजालाल, हिमालयी गिद्ध, हिमालयी कुक्कट, हिमालयी तित्तर समेत कई पक्षी यहां प्रवास करते हैं।