भारतीय सैनिकों के लिए इस शख्स ने बनाया आयरन मैन सूट, ऐसे करेगा उनकी रक्षा, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 10:47:18

भारतीय सैनिकों के लिए  इस शख्स ने बनाया आयरन मैन सूट, ऐसे करेगा उनकी रक्षा, देखे वीडियो

भारतीय सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले एक शख्स ने आयरन मैन (Iron Man) सूट तैयार किया है। वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में काम करने वाले श्याम चौरसिया (Shyam Chaurasia) ने भारतीय सेना को ध्यान में रखते हुए इस सूट को तैयार किया है। ये सूट सैनिकों को दुश्मन से लड़ते वक्त गोली लगने से बचाएगा। ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक मेटल सूट है, जो भारतीय सेना को आतंकवादियों और दुश्मनों से लड़ते वक्त मदद करेगा। फिलहाल ये सिर्फ डेमो है, लेकिन युद्ध के वक्त ये सैनिकों की मदद कर सकता है। इस सूट में गेयर और मोटर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें एक मोबाइल कनेक्शन भी है। मैंने इस सूट में सेंसर्स भी लगाए हैं, जब कोई अटैक करेगा तो ये सेंसर जवान को पहले ही आगाह कर देंगे।

जुगाड़ से बनाया सूट

चौरसिया ने बताया कि इस सूट को जुगाड़ से बनाया गया है। इसे फिलहाल टिन से बनाया है और वर्किंग मॉडल के लिए उनको फंड की जरूरत है। उनका कहना है कि इस सूट से देश के दुश्मन खौफ खा जाएंगे और साथ ही भारतीय सैनिकों की ताकत बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा मैंने सिर्फ एक कोशिश की है, जिससे डीआरडीओ और बाकी एजेंसियों की नजर पड़े।

चौरसिया ने कहा कि मैं गर्वनमेंट एजेंसी डीआरडीओ से आग्रह करता हूं कि इस सूट पर ध्यान केंद्रित करें और सैनिकों के लिए ऐसा सूट तैयार करें। इस सूट से सैनिक की उम्र बढ़ेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com