दुनिया का सबसे लंबा शख्स और विश्व की सबसे छोटी महिला की अनोखी मुलाकात
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 2:00:19
दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि कुदरत भी क्या-क्या खेल करती है! दुनिया भर के इंसानों में कई विविधताएं होती हैं, जो प्रकृति की दी हुई अनोखी खूबसूरती है, लेकिन कभी कुछ असामान्य उदाहरण भी देखने को मिलते हैं। ऐसी ही तस्वीरें आपके सामने है।
ये तस्वीर इजिप्ट की है जहां दुनिया के सबसे लंबे शख्स ने दुनिया की सबसे कम लंबाई की महिला से मुलाकात की। 25 वर्षीय ज्योति जो भारत की रहने वाली है उनकी हाइट महज 2 फीट ही है। उनका नाम दुनिया की सबसे कम लंबाई की जीवित महिला के तौर पर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
वही दुनिया के सबसे लंबे शख्स तुर्की के सुल्तान कोसेन 36 साल के हैं और उनकी लंबाई लंबाई 8 फीट1 इंच हैं।
सुल्तान से उनकी यह मुलाकात मिस्र में हुई और वहीं पर पिरामिड के बीच दोनों ने फोटो सेशन कराया। सुल्तान और ज्योति को इस फोटोशूट के लिए इजिप्टियन टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड ने न्योता देकर बुलाया था।
सुल्तान की इस खास तरह की शारीरिक अवस्था को Pituitary Gigantism कहा जाता है। इस अवस्था में मस्तिष्क असाधारण तरीके से ग्रोथ हार्मोन उत्सर्जित करता है। सुल्तान के परिवार में 4 भाई बहन हैं, लेकिन बाकी परिवार औसत लंबाई के हैं। 2013 में उनकी शादी हो चुकी है।
जबकि ज्योति नागपुर में रहती हैं। उन्हें बौनेपन की एक खास तरह की समस्या Achondroplasia है। वह एक एक्ट्रेस हैं और अमेरिकन हॉरर स्टोरी फ्रीक शो में दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म पान सुपारी में भी अभिनय कर चुकी हैं।