नया कानून : दो शादियां करते हैं तो सरकार की तरफ से मिलेगा बड़ा तोहफा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 00:13:00
यह तो हम सभी जानतें है कि भारत में दो पत्नियां रखना अपराध माना जाता है। साथ ही अगर कोई दो पत्नी रखता है तो इसके लिए उसे कठोर दंड भी देती है। लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां की सरकार ने बकायदा कानून बनाकर दो पत्नियों को रखने की इजाजत दी है। यहां दो पत्नियों को रखना अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं दो पत्नियां रखने वालों को सरकार इनाम भी दे रही है। हैरान होने की जरूरत नहीं है संयुक्त अरब अमीरात ने यह कानून शुरू किया है।
यह घोषणा यूएई के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ. अबदुल्ला बेलफैल अल नुईमी ने बुधवार को हुए एक प्रोग्राम में यह घोषणा की। उन्होंने कबा कि मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि दो बीवीयां रखने वाले सभी लोगों को शेख जायद हाउसंग कार्यक्रम के तहत मकान भत्ता दिया जाएगा।
यह मकान भत्ता दूसरी पत्नी के लिए होगा। यह एक पत्नी वाले परिवार को पहले मिल रहे मकान के अतिरिक्त होगा। मंत्री ने कहा कि दूसरी पत्नी के लिए भी उसी तरह के रहन-सहन की व्यवस्था होनी चाहिए, जैसा कि पहली पत्नी के लिए होती है।
उन्होंने आगे कहा कि इस स्कीम से लोग दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या भी कम होगी। आपको बता दें कि यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या बढ़ने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।