टीवी पर अकेला दिखने के लिए कर डाला पूरा स्टेडियम बुक, फिर किया कुछ ऐसा जिसने कर दिया हैरान
By: Ankur Fri, 20 Mar 2020 10:55:43
लोग अपनी चाहत को पूरा करने के लिए कभीकभार कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो दूसरों के लिए नुकसानदायक साबित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया जापान में रहने वाले कियोशी शिबामुरा ने। इस शख्स की चाहत थी कि वह बेसबॉल ग्राउंड में आराम से मैच देख सकें और टीवी पर भी अकेले ही दिखे। इसके लिए इस शख्स ने अलग-अलग नाम से करीब 1900 सीटों की बुकिंग करवाई और मैच शुरू होने से कुछ वक्त पहले उन्हें कैंसिल करवा दिया। ऐसा करने के पीछे एक वजह यह थी कि वह साबित करना चाहता था कि वह अपनी टीम का कितना बड़ा फैन है।
- पिछले साल सितंबर में ओसाका शहर में एक टूर्नामेंट के दौरान ओरिक्स टीम का मैच सॉफ्ट बैंक हॉक्स टीम के साथ था और इसे देखने के लिए ही कियोशी को यह आइडिया सूझा। कियोशी ने पहले तो नकली नामों से स्टेडियम की 1873 सीटों की ऑनलाइन बुकिंग करवाई और गेम से एक रात पहले एक सीट छोड़कर बाकी सभी को कैंसिल करवा दिया।
- चूंकि गेम से एक रात पहले तक ही सीटें रिजर्व हो सकती हैं, इससे यह तो पक्का हो गया कि गेम तो कियोशी अकेला ही देखेगा। जब गेम शुरू हुई तो सिर्फ एक दर्शक को यह देखकर स्टेडियम वालों को हैरानी हुई कि भले ही ओरिक्स टीम का फैनबेस कम हो और जापानी बेसबॉल लीग में उसे ज्यादा अहमियत न मिली हो, लेकिन टीम इतनी भी बुरी नहीं है कि उसका मैच देखने उसके होम ग्राउंड ओसाका से सिर्फ एक व्यक्ति आए।
- गेम से एक रात पहले 1872 सीटें कैंसल होने से ओरिक्स टीम को एक लाख पांच हजार डॉलर का नुकसान हुआ। इसलिए इस मामले की जांच की गई। जांच में आसानी से कियोशी का पता चल गया क्योंकि मैच देखने तो सिर्फ वही आया था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने भी बहाने न बनाते हुए खुद अपना जुर्म कबूल लिया और कहा, मैं बस यह गेम आराम से अकेले देखना चाहता था और मेरी इच्छा थी कि टीवी पर खिलाड़ियों के अलावा सिर्फ मैं ही दिखूं, इसलिए मैंने ऐसा किया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कियोशी को फाइन हुआ है या उसे जेल की सजा सुनाई गई है लेकिन इतना तो तय है कि वह दोबारा ऐसा कभी करने की नहीं सोचेगा।