जवान बने रहने के लिए खून से बनी क्रीम लगाती है ये मॉडल
By: Kratika Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 3:14:12
ख़ूबसूरती किसी पसंद नहीं हैं। खासकर उन महिलाओं को जो मॉडल या एक्ट्रेस हो, उनके लिए तो ख़ूबसूरती के मायने बहुत बड़े होते हैं। ख़ूबसूरती पाने के लिए ये मॉडल ना जाने कितनी सर्जरी करवाने लग गई हैं। अपनी सुन्दरता को बरक़रार रखने के लिए मॉडल महिलाऐं ना जाने कितने जतन करती हैं ताकि अपनी छवी चारों ओर बिखेर सकें। लेकिन अगर हम आपको बताए कि एक मॉडल ऐसी भी हैं जो अपनी खूबसूरती बनाये रखने के लिए अपने खून से बनी क्रीम लगाती हैं। आइये अब इसके बारे में जानकारी जानते हैं।
इस मॉडल का नाम है हेले बॉलडविन। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लड से बनी क्रीम में उनके हाथों का ब्लड यूज होता है। जिसे एक खास तरह की मशीन से फिल्टर किया जाता है। उसके बाद उसे पेस्ट की तरह बनाया जाता है।
हेले पहली मॉडल नहीं हैं जिन्होंने स्किनकेयर के लिए ब्लड का यूज किया है। उससे पहले भी किम कार्दशियन और कई दूसरी मॉडल भी इस नुस्खे को आजमा चुकी हैं। हेले ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी स्किन को लेकर पागल हैं, वो स्किन को सॉफ्ट और सुंदर दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।