आखिर क्यों आई इस बच्चे की शवयात्रा में हजारों स्पोर्ट्स कार, घटना छू लेगी आपका दिल

By: Ankur Thu, 21 Nov 2019 08:31:48

आखिर क्यों आई इस बच्चे की शवयात्रा में हजारों स्पोर्ट्स कार, घटना छू लेगी आपका दिल

हर किसी की अपने जीवन से कई ख्वाहिश होती हैं जो वह चाहता हैं कि समय रहते पूरी कर ली जाए। लेकिन इस जिन्दगी का सफरनामा कब समाप्त हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। मौत के साथ ही सभी शौक और सपने भी समाप्त हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ वॉशिंगटन में रहने वाले एलेक इनग्रामकी के साथ। 14 साल का यह बच्चा स्पोर्ट्स कारों का शौक़ीन था जिसकी पिछले सप्ताह कैंसर से मौत हो गई। इस बच्चे की अंतिम इच्छा थी कि इसकी शवयात्रा स्पोर्ट्स कारों के साथ निकाला जाए। सोशल मीडिया पर वह अपने इस विचार को अक्सर साझा करता रहता था।

weird news,weird incident,sports cars in funeral,cancer death,alec ingram,alec ingram wish ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार में स्पोर्ट्स कार, एलेक इनग्रामकी, कैंसर से मौत

एलेक के अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए 'सिडनीज सोल्जर्स ऑलवेज' नामक एक संगठन ने भरपूर मदद की। इस संगठन की मदद से एलेक के शवयात्रा के दौरान 2100 से अधिक स्पोर्ट्स कारें तथा 70 मोटरसाइकिलों के मालिक काफिले में शामिल होने के लिए सिक्स फ्लैग्स सेंट लुइस पार्किंग में इकट्ठा हुए। इस शवयात्रा में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से लोग आए हुए थे। कैलिफोर्निया, मिशिगन, इंडियाना, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा से स्पोर्ट्स कार के ज्यादातर मालिक अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे, जबकि कुछ ने ड्राइवर भेज दिए थे। इस काफिले को निकलने के लिए वॉशिंगटन के मिसौरी शहर को दो घंटे से अधिक समय तक बंद रखा गया। काफिले में शामिल होने वाले कारों के मालिक एलेक को जानते तक नहीं थे।

weird news,weird incident,sports cars in funeral,cancer death,alec ingram,alec ingram wish ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार में स्पोर्ट्स कार, एलेक इनग्रामकी, कैंसर से मौत

खबरों के अनुसार बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए "स्पोर्ट्स कार्स फॉर एलेक' का आयोजन किया गया था। 'सिडनीज सोल्जर्स ऑलवेज' संगठन के प्रमुख दाना क्रिश्चियन मैनली ने इसके लिए कारों की व्यवस्था की थी। मैनली भी कैंसर की बीमारी से बहुत प्रभावित हैं, उनकी 8 वर्षीय बेटी सिडनी की भी कैंसर से मृत्यु हो गई थी। मैनली कहते हैं कि हमारे संपर्क में जितने भी कैंसर पीड़ित स्थानीय लोग हैं, वे सभी एक परिवार के सदस्यों की तरह रहते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं। हमारे संगठन के पास टर्मिनल बीमारियों से पीड़ित बच्चों की सूची है। इसलिए मैं एलेक के घर गया था और उसकी मां से पूछा था कि एलेक की विश क्या है? इसके बाद हमारी अपील पर देशभर से लोग कार लेकर मिसौरी पहुंचने लगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com