SHOCKING !! इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है घड़ियां

By: Ankur Mundra Tue, 14 Aug 2018 4:53:22

SHOCKING !! इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है घड़ियां

भारत में कई मंदिर हैं और उन मंदिरों की अपनी विभिन्न विशेषताएँ और चमत्कार के लिए वे जाने जाते हैं। सभी मंदिरों में अपने अलग तौर-तरीके होते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं उस मंदिर में चढ़ाई जाने वाली चीज के बारे में आप जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ, जैसा कि आमतौर पर मंदिरों में भगवान को प्रसाद चढ़ाया जाता हैं, लेकिन इस मंदिर में भगवान को घड़ियां चढ़ाई जाती हैं। आप इस बात को सुनकर हैरान अवश्य हो गए होंगे परंतु यह बात बिल्कुल सत्य है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

हम जिस मंदिर के विषय में बात कर रहे हैं वह मंदिर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पास एक गांव में स्थित है और इस मंदिर का नाम ब्रह्मा बाबा का मंदिर है आप इस बात को जानकर अवश्य आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि इस मंदिर में जो भक्त हैं वह भगवान को चढ़ावे के रूप में घड़ियां चढ़ाते हैं।

यहां पर हर वर्ष सैकड़ों व्यक्ति आते हैं और जब उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती है तो उसके बाद भगवान को घड़ियां चढ़ाते हैं। यह अनूठा अनुष्ठान कुछ व्यक्तियों के लिए अजीब हो सकता है परंतु इस गांव के लोग और अन्य भक्त पिछले 30 वर्षों से इस अनुष्ठान का पालन कर रहे हैं। जब व्यक्तियों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है तो वह यहां पर आकर भगवान जी को घड़ियाँ चढ़ाते हैं।

एक आदमी एक ड्राइवर बनना चाहता था और ड्राइविंग सीखने के लिए भगवान से उसने पूछा, जब वह आदमी ड्राइव करना शुरू कर दिया तो उसने भगवान को धन्यवाद देने के लिए उनके पास एक घड़ी चढ़ा दी थी और तभी से यहां पर घड़ियां चढ़ाने की एक परंपरा बन गई थी। बहुत से लोग ऐसे हैं जो मंदिर के बाहर पेड़ पर ही घड़िया चढ़ा देते हैं परंतु फिर भी किसी ने इस पेड़ से घड़ियां चुराने की कोशिश नहीं की और ना ही कोई ऐसी घटना सुनने में आई है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com