यहां मिल रही एक अनोखी और शानदार नौकरी, आपके चॉकलेट खाने का शौक भी करेगी पूरा
By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 11:58:44
बेरोजगारी दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। हमारे देश में भी बेरोजगारी का स्तर काफी ऊंचा हो चूका हैं जहाँ एक नौकरी के लिए लाखों आवेदन आते हैं। लेकिन इसके उलट आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हिं जो आपको अच्छी तनख्वाह तो दिलाएगी ही, लेकिन इसी के साथ ही आपके चॉकलेट खाने का शौक भी पूरा करेगी। तो आइये जानते है इस अनोखी और शानदार नौकरी के बारे में।
* यहां मिल रही शानदार नौकरी :
यह नौकरी Mondelez International कंपनी दे रही है जो कि चॉकलेट लवर्स को ये अनोखी नौकरी करने का मौका दे रही है। इन कंपनी को चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश है। Professional Chocolate-tasters की इस वैकेंसी के बारे में हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है।
* केवल 8 घंटे की जॉब :
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 12 लोगों की टीम के साथ काम करना होगा। खास बात ये है कि यह एक पार्ट टाइम जॉब है और इसके लिए आपको सप्ताह में केवल 8 घंटे ही काम करना है। इस दौरान कैंडिडेट को बहुत सी चॉकलेट टेस्ट कर उसका सही रिव्यू देना होगा। कंपनी इस काम के लिए आपको करीब 1000 रुपये देगी।