एयरहोस्टेस बनने के लिए देनी पड़ती हैं कई कुर्बानियां, जानें इसके बारे में
By: Ankur Sun, 15 Mar 2020 1:15:25
आप सभी ने हवाई जहाज के सफ़र के दौरान एयरहोस्टेस तो जरूर देखी होगी और सफ़र नहीं किया तो फ़िल्में तो देखी ही होगी। इस जॉब को देखते हुए कई लड़कियां इसे पाने की चाहत तो रखती ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयरहोस्टेस बनने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं और कई कुर्बानियां देनी पड़ती हैं। असल में एयरहोस्टेस का काम बहुत कठिन होता है और इस मुकाम तक पहुंचना कोई आम बात नहीं है। तो आइए जानते हैं एयरहोस्टेस के लिए बनने वाले नियमों के बारे में।
- एयरहोस्टेस उड़ते जहाज़ में बच्चे की डिलीवरी करने में माहिर होना चाहिए और इसके लिए उन्हें नर्सिंग की भी ट्रेनिंग लेनी होती है।
- एयरहोस्टेस को हमेशा सजकर रहना होता है और यही उनके काम का सबसे अहम् हिस्सा माना जाता है। इसी के साथ उनके सजकर रहने पर बहुत ज़ोर दिया जाता है।
- एयरहोस्टेस फ्लाइट उड़ने से पहले सभी कुछ देखती है, जहाज़ में पानी भरा गया है या नहीं से लेकर वाशरूम में टॉयलेट पेपर है या नहीं तक और इसके बाद जहाज उड़ता है।
- वैसे अब आपको समझ आ ही गया होगा कि एयरहोस्टेस बनना आसान नहीं है।
- एयरहोस्टेस कभी भी सफर से 8-9 घंटे पहले कभी शराब नहीं पी सकती है क्योंकि विमान के अंदर नशा करना/नशे की हालत में रहना गैरकानूनी होता है। इसी के साथ केबिन क्रू को उड़ान से पहले शराब और ड्रग्स का टेस्ट कराना ज़रूरी माना जाता है।
- एयरहोस्टेस को वज़न बढ़ाने की अनुमति नहीं होती है जी दरअसल उन्हें एक ही साइज़ की वर्दी दी जाती है जिसे वे अपने शरीर के अनुसार छोटा या बड़ा नहीं कर सकती है। इसी के कारण न वह वजन घटा सकती हैं और ना बढ़ा सकती है। वहीं एयरलाइन उन्हें वजन कम करने के लिए एक महीने का समय देती है और इसके लिए उन्हें एक वजन प्रबंधन कार्यक्रम में रखा जाता है।