एक ऐसा मंदिर जहाँ स्त्री रूप में होती है हनुमान जी की पूजा
By: Ankur Mundra Fri, 27 Apr 2018 5:07:09
भारत में कई मदिर हैं जो अपनी विशेषता और चमत्कार के लिए प्रसिद्द हैं। जिनमें बजरंग बली का स्थान भी हैं। भारत में रामभक्त हनुमान के कई मंदिर हैं। हनुमान जी के कई मंदिरों में तो ऐसी मान्यता है कि उनमें महिलाओं का प्रवेश वर्जित हैं। लेकिन वहीँ भारत में एक ऐसा मंदिर भी हैं जिसमें बजरंगबली की पूजा स्त्री रुप में होती है। यह मंदिर सबसे अलग और खास इसलिए है क्योंकि इस मंदिर में भगवान हनुमान पुरुष नहीं बल्कि स्त्री के रूप में पूजे जाते हैं। तो आइये जनते हैं इस मंदिर के बारे में।
हनुमान जी का यह मंदिर छत्तीसगढ़ के रतनपुर गांव में है। यह संसार का इकलौता मंदिर है जहां हनुमान जी की नारी प्रतिमा की पूजा होती है। माना जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा दस हजार साल पुरानी है। जो भी भक्त श्रद्धा भाव से इस हनुमान प्रतिमा के दर्शन करते हैंए उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है।
प्राचीन काल में रतनपुर के एक राजा थे पृथ्वी देवजू। राजा हनुमान जी के भक्त थे। राजा को एक बार कुष्ट रोग हो गया। एक रात हनुमान जी राजा के सपने में आए और मंदिर बनवाने के लिए कहा। मंदिर निर्माण का काम जब पूरा हो गया तब हनुमान जी फिर से राजा के सपने में आए और अपनी प्रतिमा को महामाया कुण्ड से निकालकर मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया। जब राजा ने महामाया कुंड में भगवान हनुमान की प्रतिमा देखी तो वह नारी रूप में थी। राजा ने भगवान के आदेश के अनुसार भगवान हनुमान की उसी नारी रूपी प्रतिमा की स्थापना कर दी।