1000 छात्राओं ने इस अंदाज में दिया कोरोना वायरस को रोकने का संदेश, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 00:14:12
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित तीन मरीजों की मौत और संक्रमित की संख्या रविवार को 108 हो गई है। 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। इस वायरस से बचाव की जानकारी ही संक्रमण को रोकने का पहला कारगर तरीका है। ऐसे में तमिलनाड़ के कोलाथुर में एवरविन विद्याश्रम स्कूल की कक्षा 6वीं से लेकर 9वीं तक की 1000 छात्राओं ने कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देने के लिए 25000 साबुन का इस्तेमाल कर चित्र बनाया।
Tamil Nadu: Students of Everwin Vidhyashram school in Kolathur, Chennai create a mosaic of 'wash hands, live long' using around 25,000 soaps to create awareness over #COVID19. pic.twitter.com/EQ81i01jR5
— ANI (@ANI) March 14, 2020
शनिवार को शेयर किए गए इस चित्र के साथ छात्राओं ने हाथ धोने के तरीके को शेयर किया। 10 हजार वर्ग फीट लंबे इस चित्र का मकसद 'हाथ धोओ और लंबा जीवन जीओ' का संदेश देना था। इवेंट के दौरान छात्रों ने तख्तियां भी थाम रखी थीं। इनमें 100 साल जीने के लिए हाथ धोने की बात लिखी गई। इवरविन स्कूल के सीनियर प्रिंसिपल बी पुरुषोत्तम, सीईओ मिस मगेस्वरी और प्रिंसिपल एम कलियाराशि ने बताया- इवेंट का मकसद लोगों को जागरूक करना था। सोशल मीडिया पर शेयरिंग के दौरान कई यूजर्स जहां चित्र की तारीफ कर रहे हैं, वहीं, कुछ का कहना है कि साबुन से हाथ धोना कोरोना वायरस का कारगर बचाव हो सकता है, लेकिन यह पूर्ण बचाव निश्चित नहीं कहा जा सकता है।