सिगरेट पिने की वजह से फेफड़े हुए काले, देख डॉक्टरों के भी उड़े होश
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 4:03:20
यह तो हम सभी जानते है कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसका उदहारण तब देखने को मिला जब एक रोगी के मरने के बाद चीन में डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों को शरीर से बाहर निकाला। फेफड़ों को देखने के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए। करीब 30 सालों से धूम्रपान (सिगरेट, तंबाकू) की वजह से मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था और उसमें सिर्फ टार ही टार जमा था। अब उस काले फेफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सर्जनों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे अस्पताल ने कैप्शन के साथ अपलोड किया था: 'क्या आप अभी भी धूम्रपान करने की हिम्मत रखते हैं?'
बता दें कि चीन के जिआंगसु के वूशी पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 52 साल के व्यक्ति का फेफड़े के कई रोग होने की वजह से मौत के बाद उसके अंगों को बाहर निकाला था। रोगी ने मौत के बाद अपने अंगों को दान करने के लिए सहमति जताई थी लेकिन डॉक्टरों ने अंगों की हालत देखकर जल्दी ही महसूस कर लिया कि वे उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे। डॉक्टरों के मुताबिक 'रोगी ने अपनी मृत्यु से पहले सीटी स्कैन नहीं कराया था। उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया था, और उसके कुछ समय बाद ही उनके फेफड़े दान कर दिए गए थे।
सोशल मीडिया यूजर्स काले फेफड़े का यह वास्तविक वीडियो सामने आने के बाद इसे 'सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन' करार दे रहे हैं।