सिगरेट पिने की वजह से फेफड़े हुए काले, देख डॉक्टरों के भी उड़े होश

By: Pinki Tue, 19 Nov 2019 4:03:20

सिगरेट पिने की वजह से फेफड़े हुए काले, देख डॉक्टरों के भी उड़े होश

यह तो हम सभी जानते है कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसका उदहारण तब देखने को मिला जब एक रोगी के मरने के बाद चीन में डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों को शरीर से बाहर निकाला। फेफड़ों को देखने के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए। करीब 30 सालों से धूम्रपान (सिगरेट, तंबाकू) की वजह से मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था और उसमें सिर्फ टार ही टार जमा था। अब उस काले फेफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सर्जनों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे अस्पताल ने कैप्शन के साथ अपलोड किया था: 'क्या आप अभी भी धूम्रपान करने की हिम्मत रखते हैं?'

weird news in hindi,shocking video,black lungs,chain smoker,china,52 year old man,doctor ,काला फेफड़ा, चीन, सिगरेट की लत ने दी मौत

बता दें कि चीन के जिआंगसु के वूशी पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 52 साल के व्यक्ति का फेफड़े के कई रोग होने की वजह से मौत के बाद उसके अंगों को बाहर निकाला था। रोगी ने मौत के बाद अपने अंगों को दान करने के लिए सहमति जताई थी लेकिन डॉक्टरों ने अंगों की हालत देखकर जल्दी ही महसूस कर लिया कि वे उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे। डॉक्टरों के मुताबिक 'रोगी ने अपनी मृत्यु से पहले सीटी स्कैन नहीं कराया था। उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया था, और उसके कुछ समय बाद ही उनके फेफड़े दान कर दिए गए थे।

सोशल मीडिया यूजर्स काले फेफड़े का यह वास्तविक वीडियो सामने आने के बाद इसे 'सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन' करार दे रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com