महिला की एक छींक की वजह से हुआ 26 लाख के सामान का नुकसान

By: Ankur Sat, 28 Mar 2020 4:58:21

महिला की एक छींक की वजह से हुआ 26 लाख के सामान का नुकसान

दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस एक महामारी बन चुका हैं जिसमें कई तरह के एहतियात बरतें जा रहे हैं और सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं। कोरोना का खौफ कुछ इस तरह का है कि लोग किसी भी दूसरे के छींकने पर उससे कई मीटर दूरी बना लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में, जहां एक महिला ने सुपरमार्केट के अंदर छींक दिया, जिसके बाद एहतियातन सारा सामान सुपरमार्केट से बाहर फेंक दिया गया। बाहर फेंके गए सामान की कीमत 35 हजार डॉलर यानी करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है।

weird news,weird incident,coronavirus,supermarket dumped 26 lakhs food,pennsylvania ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, 26 लाख का भोजन बर्बाद, सुपरमार्केट

सुपरमार्केट के अंदर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि महिला जैसे ही सुपरमार्केट में घुसी और बेकरी प्रोडक्ट्स के पास पहुंची तो उसने छींकना शुरू कर दिया। वहां मीट और किराने का भी सामान रखा हुआ था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तुरंत पूरे सामान को सुपरमार्केट से बाहर फेंक दिया। सुपरमार्केट के कर्मचारी ने बताया कि पूरे सामान को इसलिए फेंक दिया गया, ताकि महिला अगर कोरोना पॉजिटिव हुई तो उस सामान के द्वारा और लोग भी संक्रमित हो सकते थे। वहीं महिला के छींकने के बाद स्टोर के मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

weird news,weird incident,coronavirus,supermarket dumped 26 lakhs food,pennsylvania ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, 26 लाख का भोजन बर्बाद, सुपरमार्केट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जानबूझकर ऐसा किया था। बताया जा रहा है कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं थी। फिर भी एहतियात के तौर पर उसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि महिला पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। वहीं, घटना के बाद सुपरमार्केट की अच्छे से साफ-सफाई कराई गई, ताकि खतरे की कोई संभावना न रहे। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां अब तक 1100 से भी ज्यादा लोग इस बीमारी से मारे गए हैं जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के जितने भी मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में ही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com