इस गांव में सभी लोग रहते हैं बिना कपड़ों के, लेते है प्रकृति के नजदीक जीवन जीने का अहसास

By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 12:53:51

इस गांव में सभी लोग रहते हैं बिना कपड़ों के, लेते है प्रकृति के नजदीक जीवन जीने का अहसास

हर किसी के रहन-सहन का अपना तौर-तरीका होता हैं और वे उसी रूप में रहना पसंद करते हैं। सभी की अपनी वेशभूषा हैं जो वहां की संस्कृति को दर्शाती हैं। लेकिन ब्रिटेन (Britain) में एक ऐसी जगह हैं जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं और यह प्रथा पीछले कई सालों से चली आ रही हैं। यह जगह बेहद हैरान (Weird) करने वाली हैं और यहाँ किसी के भी शरीर पर कोई कपडा नहीं होता हैं फिर चाहे पुरुष हो या महिला।

दरअसल, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है ‘स्पीलप्लाट्ज’(Spielplatz) जहाँ पर लोग कपडे नहीं पहनते। जी हाँ, यहाँ के लोग मॉडर्न लाइफ के हिसाब से लाइफ जीते हैं वो भी बिना कपड़ों के। इससे ज्यादा मॉडर्न तरीका और क्या होगा। जानकर और भी हैरानी होगी कि ये आज की ही बात नहीं है बल्कि ये सिलसिला पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र (Nude) ही रह रहे हैं। इसमें कोई दोराये नहीं है की महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बूढ़े, सभी बिना कपड़ों के घूमते हैं। यहाँ रहने वालों के साथ साथ जो बाहर से आते हैं वो बिना कपड़ो के ही रहते हैं।

इसमें यही खास बात है कि कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने यहाँ लोग दूर-दूर से आते हैं और वो भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। पर्यटकों (Tourist) को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह उस गांव के नियमों के अनुसार ही रहें। यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है और आपको बता दे, इस गांव (Village) को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था। तब लोगों ने फैसला किया की वो प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जिएंगे और तब से ही वो ऐसे रहते हैं। लेकिन ठण्ड के मौसम में इन्हे कपड़े पहने की आज़ादी दी गयी है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com