जब फ्लाई ओवर से हवा में उड़ती हुई नीचे गिरी कार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके
By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Nov 2019 08:14:02
हैदराबाद में एक कार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर आ गिरी। इस सड़क हादसे में 1 पैदल चल रहे यात्री की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। कार ड्राइवर को चोट आई है। पुलिस ने इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है। फ्लाईओवर को 3 दिन के लिए बंद कर दिया है।
यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे का है। जब हैदराबाद के न्यू बॉयोडावर्सिटी फ्लाईओवर पर तेज गति से चल रही कार अचानक नीचे आ गिरती है। सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि तेज गति से चल रही लाल रंग की कार नीचे बीच सड़क पर आ गिरती है। कार के गिरने से वहां के आसपास के लोगों में हड़कम्प मच और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
Greater Hyderabad Municipal Corporation Mayor has announced ex-gratia of Rs 5 lakhs to next of kin ofthe woman who died in the accident and medical assistance to the victims who received injuries. The flyover at Biodiversity Junction has been closed for three days. #Hyderabad https://t.co/YIvR26HCn9
— ANI (@ANI) November 23, 2019
यह पूरा सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जिस समय कार फ्लाईओवर से नीचे गिर रही है, ठीक उसी समय इस कार के थोड़ी दूरी पर एक बाइक दिख रही है जिस पर 2 लोग सवार हैं। ये लोग खुशकिस्मत वाले रहे कि इनके ऊपर कार नहीं गिरी। कार के गिरने के कारण वहां लगे साइनबोर्ड हवा में उछल जाता है जो पैदल चल रही एक लड़की के बिल्कुल सामने गिरता है।
Horrifying. CCTV captures speeding car crashing down from Hyderabad’s new biodiversity flyover today, killing one pedestrian, injuring 6. pic.twitter.com/ANSYXcvbdC
— Shiv Aroor (@ShivAroor) November 23, 2019
Another angle captures the horror in full: Sickeningly irresponsible speed + awfully sharp flyover bend pic.twitter.com/4iYWXmq0fJ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) November 23, 2019
इस हादसे में मारी गई 1 महिला के परिजन को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर ने 5 लाख मुआवजे के रूप में दिए जाने का ऐलान किया है। साथ हादसे में घायल लोगों के इलाज कराने की बात कही गई है।
#WATCH A car after losing control falls from flyover located at Biodiversity Junction, Raidurgam in Hyderabad; one pedestrian has lost her life in the incident, car driver and 2 others receive injuries; Case registered pic.twitter.com/Tjl8yPaC8g
— ANI (@ANI) November 23, 2019