क्या आप जानते है 'Starfish' अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है, जाने ऐसे ही कुछ और रोचक बातें

By: Ankur Fri, 22 Mar 2019 3:10:57

क्या आप जानते है 'Starfish' अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है, जाने ऐसे ही कुछ और रोचक बातें

हर चीज का अपना एक इतिहास होता है और उस इतिहास से जुड़ी कई बातें ऐसी होती है जो बेहद रोचक होती हैं। जी हाँ, हर चीज से जुड़ी कोई ना कोई बात तो रोचक होती ही है जो सभी को आश्चर्य में दाल देती हैं। आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल होगा। तो आइये जानते है इन रोचक तथ्यों के बारे में...

* “Bluetooth” का नाम डेनमार्क के दूसरे राजा ‘Hernald Bluetooth’ के नाम पर रखा गया है।

* इंग्लिश अल्फाबेट में शामिल होने वाला आखिरी अक्षर Z नही बल्कि J हैं।

* अमेरिका में रेप करने वाले 97% अपराधी ऐसे है जिन्होनें अपनी जिंदगी का एक दिन भी जेल में नही बिताया।

* 1985 से पहले, डॉक्टरों का मानना था कि बच्चों को दर्द नही होता। इसलिए वो उन्हें बिना सुन्न किए ही सर्जरी कर देते थे।

* 99% प्रजाति ऐसी है, जो कभी न कभी धरती पर जिंदा थी लेकिन आज विलुप्त हो चुकी है।

some interesting facts,some interesting facts in hindi,interesting facts,interesting facts about life,weird story,weird news,omg ,रोचक बातें हिंदी में,अजब गजब खबरे हिंदी में

* सोलर सिस्टम में केवल धरती ही ऐसी जगह है जहाँ सब तरह के ग्रहण लगते है।

* ‘Starfish’ अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है। एक तथ्य ये भी है कि ये केवल अपनी बाजु से ही पूरा शरीर भी उगा सकती है।

* ‘Bubble Wrap’ असल में wallpaper के रूप में प्रयोग करने के लिए डिजाइन किए गए थे।

* आपके नाखून आपके दादा-दादी की तुलना में 25% तेजी से बढ़ रहे है।

some interesting facts,some interesting facts in hindi,interesting facts,interesting facts about life,weird story,weird news,omg ,रोचक बातें हिंदी में,अजब गजब खबरे हिंदी में

* दुनिया की सबसे बड़ी लिमोजिन की लंबाई 100ft है। जो एक रेल के डिब्बे से भी लंबी है।

* जागिंग को लोकप्रिय बनाने वाले आदमी का नाम था ‘Jim Fixx’। इनकी मौत दौड़ते समय हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी।

* पुरूषों की तुलना में, महिलाएँ एक साथ ज्यादा काम कर सकती है। महिलाएँ multitaskers होती है।

* दुनिया के 80% बादाम अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में उगाए जाते है।

* ‘Gadsby’ एक 50,000 शब्दों का नाॅवेल है। इसकी खासियत है कि ये बिना E लैटर्स के लिखा गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com