यहां पर मोबाइल यूजर्स के लिए बना डाली अलग सड़क, कारण कर देगा सोचने पर मजबूर

By: Ankur Wed, 09 Oct 2019 09:23:19

यहां पर मोबाइल यूजर्स के लिए बना डाली अलग सड़क, कारण कर देगा सोचने पर मजबूर

आज के समय में देखा जाता हैं कि व्यक्ति अपने से ज्यादा अपने मोबाइल का ख्याल रखता है और रिश्तेदारों से ज्यादा समय अपने मोबाइल के साथ गुजरना पसंद करता हैं। यहां तक की हालात यह है कि सड़क पर चलते हुए भी मोबाइल में नजरें रहती हैं। संस्था एओ मोबाइल की ओर से 1500 लोगों पर की गई एक रिसर्च में पाया गया कि 96 पर्सेँट लोगों ने स्वीकार किया कि वे चलते समय अकसर दूसरों से टकरा जाते हैं क्योंकि वे अपने फोन की ओर देखते हुए चलते हैं। इसे देखते हुए मैनचेस्टर में मोबाइल यूजर्स के लिए सड़क पर अलग लेन बनाई गई है। इसी के साथ अन्य देशों ने भी कई अनोखे तरीके आजमाए हैं।

बैंकॉक के एक इलाके में मोबाइल फोन लेन बनाया गया है। इस पर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए चल सकते हैं। इसे लेकर युवाओं में ज्यादा क्रेज देखा गया है। एक व्यक्ति जिमी का कहना है कि यह कोशिश अच्छी है। हम इस लेन में सुरक्षित रह सकते हैं। और भी शहरों में भी इस तरह की पहल होनी चाहिए।

weird news,weird idea,slow lane for mobile phone users,manchester news ,अनोखी खबर, अनोखा तरीका, मोबाइल यूजर्स के लिए सड़क, मैनचेस्टर की खबर

सिंगापुर में लोगों को पैदल चलते वक्त स्मार्टफोन से दूर रखने के लिए सड़कों पर जगह-जगह पीले कलर के स्टिकर लगाए गए हैं। इन पीले स्टिकरों पर लिखा है 'लुक अप' और स्मार्टफोन की तस्वीर को क्रॉस किया गया है। आमतौर पर लोग अपने स्मार्टफोन को झुक कर देखते रहते हैं, ऐसे में सड़क पर लगा स्टीकर दिख जाता है।

साउथ कोरिया में सड़कों पर लाइट्स लगाई गईं, ताकि लोग लाइट्स को देखकर रोड क्रॉस करते वक्त सावधान हो जाएं और अपनी नजरें स्मार्टफोन से हटाकर सड़क पर रखें। सड़क के किनारे लगे खंभों पर लेजर लाइट्स लगाई गई है जिसके जरिए चलते वक्त स्मार्टफोन यूज़ करने वालों को अलर्ट किया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com