केले के महंगे दाम बताना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने किया बुरा हाल
By: Ankur Wed, 04 Mar 2020 09:32:54
आपने अक्सर देखा होगा कि कई दुकानदार बाकी सभी से अलग चलते हैं और चीजों के दाम महंगे रखते हैं। ऐसा करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया जिसमें केले के महंगे दाम बताना दुकानदार को भारी पड़ गया और ग्राहक ने उसका ऐसा बुरा हाल किया जो आप सोच भी नहीं सकते हैं। यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज टिम ब्लैक ने कहा कि 'उन्होंने आज तक ऐसा केस नहीं सुना है कि किसी ने किसी को केलों के ज्यादा रेट के लिए पीटा हो।' वाकई में यह बहुत अजब रहा।
आखिर क्यों इस वृद्धाश्रम ने लिया अनाथ बच्चो को गोद, वजह रूला देगी आपको
कोरोना वायरस : ईरान में चिंताजनक स्थिति, धार्मिक स्थल पर दरवाजे चाटते दिखे लोग
जी हाँ, हाल ही में इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, Cesar Robert Scanlan केले लेने के लिए फ्रूट मार्ट में गए और वहां पर फ्रूट वेंडर से उन्होंने केले के भाव को सुनकर बहस करनी शुरू कर दी। उसके बाद बहस इतनी बढ़ गई कि उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फ्रूट वेंडर दिनेश पटेल को केलों से ही मारना शुरू कर दिया। वह वहां केले उठा-उठाकर उसे मारने लगे। उसके बाद दिनेश गिर गए और उन्हें कई चोटें भी आई।
इस मामले को 25 नवंबर 2019 का बताया जा रहा है। इस मामले में Wellington जिला कोर्ट में स्केंलन को सजा सुनाई गई और सार्वजनिक स्थान पर किसी को पीटने के जुर्म में 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया और इसे अगर भारतीय करंसी में गिना जाए तो उसके हिसाब से 45,000 रुपये होंगे।