कोरिया के इस कैफे में विदेशों से पहुँचते हैं लोग, कारण बनी भेड़ें

By: Ankur Wed, 18 Mar 2020 10:32:48

कोरिया के इस कैफे में विदेशों से पहुँचते हैं लोग, कारण बनी भेड़ें

आपने यह महसूस किया होगा कि कोई जगह तभी प्रसिद्द होती हैं जब उसकी कोई अलग पहचान हो, खासतौर से कैफे और रेस्टोरेंट के साथ तो ऐसा ही देखा जाता है। ऐसा ही देखने को मिलता हैं कोरिया के Thanks Nature Cafe के साथ जो साल 2011 में बनाया गया था और आज यह पूरे विश्व में अपने अनोखेपन के लिए जाना जाता हैं। ये कैफ़े जानवरों के लिए बना साउथ कोरिया का सबसे पुराना कैफ़े है। जी हाँ, आप सभी को बता दें कि इस कैफे में लोग कॉफ़ी की चुस्कियों के साथ ख़ूबसूरत भेड़ों को टहलते-खेलते हुए देख सकते हैं।

weird news,weird cafe,weird idea,sheep cafe,cafe of korea,thanks nature cafe ,अनोखी खबर, अनोखा कैफे, अनोखा आईडिया, कोरिया का कैफे, भेड़ों का कैफे

केवल इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई भेड़ या भेड़ का बच्चा है, तो यहां पर ले जाकर आप उसे नहला भी सकते हैं। जी हाँ, वैसे जब भेड़ इस कैफे में आती हैं तो खूबसूरत नहीं दिखती लेकिन बाद में खूबसूरत हो जाती हैं। जी हाँ, यहाँ नहाने के बाद सभी भेड़ की काया ही पलट जाती है और वह किसी स्नोबॉल की जैसे दिखाई देने लगी। वहीं उनकी क्यूटनेस इतनी अधिक हो जाती है कि केवल देखते रहने का मन होता है।

weird news,weird cafe,weird idea,sheep cafe,cafe of korea,thanks nature cafe ,अनोखी खबर, अनोखा कैफे, अनोखा आईडिया, कोरिया का कैफे, भेड़ों का कैफे

आपको बता दें कि साउथ कोरिया का ये पहला एनिमल कैफ़े है और यहां पर आप कॉफ़ी के अलावा कई तरह की मिठाइयों और डिश को भी खा सकते हैं। वैसे इस कैफे के मालिक Lee Kwang-ho कहते हैं- 'साल 2015 में मेरा ये कैफ़े ख़बरों में छाया हुआ था। पता नहीं कैसे ये फ़ेमस हुआ पर उस वक़्त अलग देशों से लोग यहां आते थे और मेरी भेडों के साथ तस्वीरें खींचते थे।' हाल ही में एक ट्रैवल वेबसाइट ने इसे दुनिया के टॉप 10 क्यूट एनिमल कैफ़े की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com