7 साल का बच्चा VIDEO बनाकर कमा रहा है करोड़ों, 2018 में कमाए 155 करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Dec 2018 6:56:15

7 साल का बच्चा VIDEO बनाकर कमा रहा है करोड़ों, 2018 में कमाए 155 करोड़ रुपए

Forbes की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिस चैनल का नाम है, उसे 7 साल का बच्चा चलाता है। दरअसल, अमेरिका के रहने वाले रेयान (7 साल) का यूट्यूब पर 'रेयान टॉयज रिव्यू' नाम से चैनल हैं, जिस पर वे खिलौनों का रिव्यू करते हैं। सात साल के रियान ने साल 2018 में 22 मिलियन डॉलर यानी 155 करोड़, 30 लाख, 90 हज़ार की कमाई की। रियान ने इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आकर कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। रियान की मम्मी के मुताबिक रियान को यूट्यूब पर टॉय रिव्यू देखने का बहुत शौक रहा है। एक दिन, उसने मुझसे पूछा कि सारे बच्चे यूट्यूब पर हैं लेकिन मैं क्यों नहीं हूं? उसके बाद में हमने डिसाइड किया कि हम रियान का भी यूट्यूब चैनल खोलते हैं। हम चैनल के लिए सबसे पहला टॉय लेने मार्केट पहुंचे। वहां से रियान ने लेगो ट्रेन चुनी। और बस, तब से अब तक रियान अपने चैनल पर बहुत डेडिकेशन से वीडियोज़ बनाता है। रियान के सबसे पॉपुलर वीडियो को 934,602,459 व्यूज़ मिल चुके हैं। Ryan ToysReview अब इतना पॉपुलर है कि रियान के पास अब खुद की टॉय लाइन लॉन्च कर ली है। रियान के इस लाइन में सबसे पॉपुलर टॉय जायंट मिस्ट्री एग है जिसमें अलग-अलग तरह के टॉयज़ भरे हुए हैं।

तीन साल की उम्र में आया यूट्यूब चैनल शुरू करने का ख्याल

वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘‘जब रेयान तीन साल का था, तभी यूट्यूब चैनल शुरू करने का ख्याल आया। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करने वाले टीवी चैनल्स देखता था।’’

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 यूट्यूब चैनल

रेयान टॉयज रिव्यू (Ryan Toys Review) - 22 मिलियन डॉलर (154.84 करोड़ रुपए)
जैक पॉल (Jake Paul) - 21.5 मिलियन डॉलर (151.32 करोड़ रुपए)
ड्यूड परफेक्ट (Dude Perfect) - 20 मिलियन डॉलर (140.74 करोड़ रुपए)
डेन टीडीएम (DanTDM) - 18.5 मिलियन डॉलर (130.21 करोड़ रुपए)
जेफ्री स्टार (Jeffree Star) - 18 मिलियन डॉलर (126.67 करोड़ रुपए)
मार्किप्लायर (Markiplier) - 17.5 मिलियन डॉलर (123.15 करोड़ रुपए)
वैनस गेमिंग (Vanoss Gaming) - 17 मिलियन डॉलर (119.63 करोड़ रुपए)
जैकसेप्टिस आई (Jacksepticeye) - 16 मिलियन डॉलर (112.61 करोड़ रुपए)
प्यूडाईपाई (PewDiePie) - 15.5 मिलियन डॉलर (109 करोड़ रुपए)
लोगन पॉल (Logan Paul) - 14.5 मिलियन डॉलर (102 करोड़ रुपए)

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com