लिफ्ट में क्यों लगाया जाता है मिरर इसकी वजह आपको हैरान कर देगी
By: Ankur Mundra Wed, 13 June 2018 5:54:42
लिफ्ट आज के समय में एक सामान्य चीज हो गई है जो हर बिल्डिंग में मिल ही जाती हैं। बिल्डिंग में ऊपर-निचे जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि सीढियां चढ़ने-उतरने की दिक्कत ना हो। लेकिन क्या आपने एक चीज नोटिस की है कि लगभग हर लिफ्ट में मिरर होता ही हैं और यह काम क्या आता है कभी सोचा है आपने इसके बारे में। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं और इसे जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
जब पहली बार लिफ्ट बनाई गई थी तब वह बहुत ही धीरे काम करती थी और उस पर सवार लोगों को लिफ्ट के टूटने, रुकने, खराब होने का डर लगा रहता था। पहले लिफ्ट धीरे चलती थी जिस कारण लोग टॉप फ्लोर तक जाने में बहुत समय लेते थे और उनका वह समय बर्बाद होता था।
लिफ्ट बनाने वाले के दिमाग में फिर आइडिया आया और उन्होंने लिफ्ट में मिरर्स लगा दिए। उनका मानना था कि लोग लिफ्ट में मिरर देखेंगे तो उनका समय भी पास हो जाएगा साथ ही उन्होंने लिफ्ट की स्पीड भी बढ़ा दी जिससे लोगो को वह बहुत पसंद आई।
लिफ्ट में मिरर लगने की वजह से लोग खुद को देखने में समय बिताने लगे और उनके मन में इधर-उधर की बातें नहीं आई और ना ही उन्हें यह लगा कि वह लेट हो रहे हैं। धीरे-धीरे लोग लिफ्ट पसंद करने लगे और उसके बाद तब से लेकर आज तक लिफ्ट में मिरर लगाए जाते हैं।