आखिर क्यों उल्टा लिखा जाता है एम्बुलेंस पर नाम, आइये जानें
By: Ankur Mon, 20 Aug 2018 2:41:16
एम्बुलेंस का प्रयोग रोगियों को लेने के लिए किया जाता है। आपने एम्बुलेंस की गाडी तो देखी ही होगी, तो आपने देखा होगा कि एम्बुलेंस की गाडी पर उसका अंग्रेजी में नाम हमेशा उल्टा ही लिखा जाता हैं। लेकिन आपने क्या कभी इसके बारे में सोचा है कि एम्बुलेंस की गाड़ी पर नाम क्यों उल्टा लिखा जाता हैं। अगर नहीं जानते, तो आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे का कारण।
दरअसल ऐम्बुलेंस का प्रयोग रोगियों को लेने के लिए किया जाता है क्योंकि जब ऐम्बुलेंस गंभीर बिमारी के रोगियों को ले जाती है तो वह काफी तेजी से चलती है।
उससे आगे की तरफ ऐम्बुलेंस के अक्षरों को उल्टा लिख दिया जाता है ताकि उससे आगे चलने वाली गाडीयों को उनके पीछे देखने वाले दर्पण में ऐम्बुलेंस पर लिखे अक्षर सीधे दिखाई दे और वह ऐम्बुलेंस को जल्दी ही रास्ता दे सके यही कारण है एम्बुलेंस पर नाम उल्टा लिखा जाता है।