कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए मॉडल्स ने मास्क पहनकर किया कैटवॉक, photos
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 2:29:37
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रति केंद्र सरकार के साथ राज्य की सरकार भी पूरी तरह से सतर्क है। राज्य सरकार लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। ऐसे में उदयपुर (Udaipur) के मॉडल्स के क्रिएशन ग्रुप ने अनूठा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया है। शहर के अशोका पैलेस में मॉडल्स जमा हुए और मास्क पहनकर कैटवॉक किया। इस अनूठे अवेयरनेस कैंपेन के दौरान 80 मेल और फीमेल मॉडल्स मौजूद रहे जिन्होंने पहली बार मास्क पहनकर फैशन वॉक किया। अशोका पैलेस मैं आयोजित इस कार्यक्रम में मॉडल्स ट्रेडिशनल ड्रेसअप में तैयार हुए लेकिन सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे।
मास्क लगाकर मॉडल्स ने गार्डन में कैटवॉक किया तो वही आम जनता को भी मास्क लगाकर घर से निकलने के प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया। मास्क लगाकर मॉडल्स ने गार्डन में कैटवॉक किया तो वही आम जनता को भी मास्क लगाकर घर से निकलने के प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया।
मॉडल्स ने यह कोशिश की कि उनके मार्फत आम जनता मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करने और भीड़भाड़ वाली जगह से बचने के लिए जागरूक हो सके।
आपको बता दे, राज्य सरकार भी अपनी एडवाइजरी में आम जनता से यह अपील कर चुकी है कि वह जरूरी होने पर ही भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं। इसके अलावा बार-बार सैनिटाइजर और साबुन से अपने हाथ साफ करें, साथ ही अपने हाथों से चेहरे को नहीं छूए। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सिनेमाघर, मॉल, जिम और शिक्षण संस्थाएं बंद करने का आदेश भी दे दिया है। इसी कड़ी में उदयपुर के प्रसिद्ध मॉडल का यह प्रयास वाकई में अनूठा है, जिन्होंने यह कोशिश की है कि वह सरकार के इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें और आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करें।
आपको बता दे, राजस्थान में कोरोना वायरस के 4 मरीजों में से 3 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इनमें इटली के दो नागरिकों समेत दुबई से लौटा एक मरीज शामिल है। राजस्थान में चौथा पॉजीटिव केस स्पेन से लौटे जयपुर निवासी युवक का है। उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। कोरोना के मरीजों को जयपुर में डॉक्टर एचआईवी (HIV) , मलेरिया और स्वाइन फ्लू की दवाइयां दे रहे हैं। पॉजीटिव मरीजों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज किया गया।