हॉकी मैच के दौरान मैदान पर ‌भिड़ी दो टीमें, खिला‌ड़ियों ने एक-दूसरे पर हॉकी स्टिक्स से किया वार, वीडियो वायरल

By: Pinki Tue, 26 Nov 2019 08:47:55

हॉकी मैच के दौरान मैदान पर ‌भिड़ी दो टीमें, खिला‌ड़ियों ने एक-दूसरे पर हॉकी स्टिक्स  से किया वार, वीडियो वायरल

खिलाड़ी मैदान में कई बार इतने आक्रामक हो जाते है दोनों टीम आपस में लड़ाई झगड़े पर उतर आते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को जिसमें एक हॉकी मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में इतने उलझ गए कि नौबत हाथा पाई पर आ गई। पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक हॉकी टीम के बीच खेले गए नेहरू कप फाइनल (Nehru Cup finals) में यह घटना घटी, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल के दौरान पहले तो मैदान पर ही भिड़ गए और फिर लड़ते- लड़ते मैदान के बाहर पहुंच गए। इसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हाथापाई के दौरान खिलाडियों ने अपनी हॉकी स्टिक्स से एक दूसरे के ऊपर हमला भी किया। मैदान के बाहर खड़े कुछ ऑफिशियल्स ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग खेल भावना पर सवाल उठाने लगे। साथ ही टीम और खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगाने की मांग भी कर रहे है।

कैसे खुरू हुआ झगड़ा

दरअसल, दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी और गेंद पंजाब पुलिस के सर्कल में पीएनबी के पास थी। इस दौरान झगड़ा शुरू हो गया। खिलाड़ियों ने टर्फ पर ही एक दूसरे पर घूंसे जड़े और स्टिक्स से मारपीट की। खेल कुछ देर तक रुका रहा, जिसके बाद दोनों टीमों के आठ- आठ खिलाड़ियों के साथ मैच आगे शुरू हुआ। दोनों टीमों के तीन- तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया। इसके अलावा पंजाब पुलिस के मैनेजर को भी अपने खिलाड़ियों को उकसाने के लिए लाल कार्ड मिला। पीएनबी ने आखिर में यह मैच 6-3 से जीता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com