श्लोक नहीं सुना पाया तो टीचर ने 11 वर्षीय छात्र को छड़ी से पीटा, कोमा में चला गया बच्चा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Feb 2020 2:58:36
महाराष्ट्र के पुणे में एक टीचर द्वारा स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी शिक्षक का नाम भगवान महाराज पोहाने है। पुणे स्थित धार्मिक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले एक 11 साल के छात्र को टीचर ने हरिपाठ (श्लोक) सुनाने को कहा। छात्र द्वारा श्लोक नहीं सुनाने पर शिक्षक ने उसे छड़ी से पीटा। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 10 दिन पूर्व पुणे के आलंदी इलाके स्थित माउली ज्ञानराज प्रसाद आध्यात्मिक शिक्षण संस्था की है। नाबालिग छात्र ठीक तरह से 'हरिपाठ' नहीं सुना पाया। जिसके बाद भगवान पोहाने को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चे को छड़ी से बेरहमी से पीटा।
जब क्रिकेट मैच में विकेटकीपर बना कुत्ता, शॉट लगते ही गेंद पर यूं लपका, देखे वीडियो
आखिर क्यों इस शख्स ने पहना हुआ है 45 साल से बाघ का मास्क
अनोखा पत्थर जिसे काटने पर ही निकलने लगता हैं खून
Pune: 11-year-old student of a spiritual institute, thrashed by a teacher, allegedly for not being able to study Haripath properly. Police say, "Case registered under section 307 of IPC (attempt to murder), accused has been detained. Further investigation underway". (21.02.20) pic.twitter.com/IBkLOuNqYe
— ANI (@ANI) February 21, 2020
उन्होंने उसके हाथ-पैर और छाती पर छड़ी से वार किया। वह मासूम को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। पिटाई में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। पिंपरी चिंचवाड़ स्थित जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया लिट्टी-चोखा का स्वाद, आखिर कैसे हुई इसकी शुरुआत
आजतक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्यमय पत्थर के मटकों का राज
आलंदी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर भगवान पोहाने के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोहाने को बीते गुरुवार परभणी से हिरासत में लेकर पुणे लाया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।