अजीबोगरीब परम्परा : अंतिम संस्कार में रोने के लिए यहां मिलते हैं पैसे, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 July 2018 08:08:15
अगर हम कहे कि एक ऐसा देश है जहा किसी की मौत के बाद उसके अंतिम समय में रोने के लिए किसी को पैसे देकर बुलाया जाता है तो यह बात सुनकर आप चौक जाहोंगे लेकिन यह सच है अफ्रिका के एक देश में यह अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली परम्परा प्रचलित हैं। यहां किसी के परिजन की मौत होती है तो यहां पर मौत पर रोने के लिए पेशवरों को पैसे देकर बुलवाया जाता है। अफ्रीका के घाना के पेशेवर मूरर्स अजनबी लोगों के अंतिम संस्कार में रोने के लिए जाते हैं और उनको वहां पर रोने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं।
बताया जाता है कि घाना में कुछ ऐसे समूह है जिनका शौक के साथ यह पेशा भी है। घाना के पेशेवर मूरर्स की एक नेता अमी डोक्ली का कहना है कि कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के अंतिम संस्कारों में रो नहीं पाते हैं। इसलिए वह हम लोगों को बुलाते है। डोक्ली का कहना है कि वह और उनकी टीम की अन्य सभी महिलाएं विधवा हैं। अजनबियों के लिए रोना उन लोगों के लिए आसान नहीं होता लेकिन फिर भी वह इस काम को करती है।