ऐसी जगह जहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नहीं करता, नाम है 'Zone Of Silence'

By: Ankur Mon, 23 July 2018 4:23:46

ऐसी जगह जहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नहीं करता, नाम है 'Zone Of Silence'

वर्तमान समय को तकनिकी युग कहा जाता है क्योंकि आज के समय में हर जगह तकनिकी के बिना किसी काम की कल्पना तक नहीं की जा सकती हैं। यहाँ तक की जिन जगहों पर भूतों का साया माना जाता है उसके पीछे भी कई वैज्ञानिक कारण माने जाते हैं। हर जगह तकनिकी ने अपने पैर पसार रखे हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मेक्सिको में एक जगह है जहां आकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करना बंद कर देते हैं। जी हाँ, इस जगह का नाम है Zone Of Silence यहां किसी भी तरह की रेडिया फ्रीक्वेंसी काम नहीं करती हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस क्यों काम नहीं करती है, आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस जगह का नाम Zone of Silence 1966 तब रखा गया जब एक ऑइल कंपनी यहां तेल की खोज में आई थी। कंपनी के लोगों ने जब इस 50 किमी के क्षेत्र पर रिसर्च करना शुरू की तो वे बहुत परेशान हो गए क्योंकि उन सारे डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें एक भी रेडियो सिग्नल नहीं मिल रहा था।
इस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स के फेल होने पर तब रिसर्च की गई जब यहां से गुजर रहा एक अमेरिका का टेस्ट रॉकेट धराशाई हो गया। साइंटिस्ट जब इस जगह पर पहुंचे तो यहां जीपीएस और डायरेक्शन कंपस चकरी की तरह घूमने लग गए।

zone of silence,weird story ,अजब गजब खबरे

यहां कई मेटेरोइड गिरे थे। पहला मेटेरोइड यहाँ 1938 में और दूसरा 1954 में इस जगह से टकराया था। इसके बाद यहाँ के रहवासी इस जगह में कुछ अजीबो गरीब होने वाली हरकतों का दावा करते रहते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com