जब विमान के अंदर कबूतर ने भरी उड़ान, यात्रियों में मची हलचल, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 01 Mar 2020 09:47:42

जब विमान के अंदर कबूतर ने भरी उड़ान, यात्रियों में मची हलचल, वीडियो वायरल

अहमदाबाद जयपुर गो एयर फ्लाइट के अंदर कबूतर घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाला था लेकिन उसी समय किसी यात्री ने विमान के अंदर सीट के ठीक ऊपर लगेज बॉक्स के पास एक कबूतर को देखा। विमान के अंदर लगेज बॉक्स के ऊपर बैठे कबूतर को देखकर यात्रियों के बीच हलचल मच गई। जब एयरपोर्ट अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर एक्शन लिया। इस वाक्ये का एक यात्री ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गोएयर फ्लाइट संख्या G8702 के अंदर मोबाइल से बनाए एक वीडियो में एक कबूतर को एक कोने से दूसरे कोने तक उड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। कई यात्री उसे देखकर हंस रहे थे और कुछ उसकी फोटोज और वीडियो अपनी मोबाइल में उतार रहे थे।

विमान के अंदर से कबूतर को बाहर निकालने में कुछ समय लग गया और इस कारण विमान तय समय से करीब आधे घंटे देरी से उड़ान भरी। विमान जयपुर 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने वाली थी लेकिन कबूतर वाले वाक्ये के कारण इसे जयपुर पहुंचने में करीब 6 बजकर 45 मिनट हो गए।

आपको बता दें कि सामान्य तौर पर विमान के अंदर पक्षियों का घुसना मामूली बात नहीं है लेकिन कभी कभी बड़े आकार के पक्षी अगर विमान से टकराते हैं विमान के हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है और कभी-कभी तो विमान क्रैश होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

अपनी खुद की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाने डॉगी पहुंचा थाने, घटना हैरान करने वाली
आखिर क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह बिल्ली, आइये जानें

यहां दिखती है भालुओं की भक्ति, रोज जंगल से आते है लेने प्रसाद
आखिर कैसे घुसा शिमला मिर्च में ये जानवर, देख कपल के उड़े होश

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com