कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान में पठान ने चीन पर उतारा गुस्सा, कहा - गधे..., देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Mar 2020 4:47:30
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस वायरस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय खोज रहे है। इस वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे है। ऐसे में एक वीडियो पाकिस्तान से सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स कोरोना वायरस को लेकर चीन को बुरा-भला कह रहा है। वीडियो में एक पठान चीन को कोसते हुए कहा रहा है कि सब कह रहे हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हमें चीन के लिए दुआ करनी चाहिए। लेकिन मैं क्या उनके लिए क्या दुआ करूं क्योंकि वो गधे, घोड़े ,सांप और बिल्ली का मांस खाते हैं। ये कुछ नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी शेयर किया है।
रिपोर्ट में दावा - कोरोना से अमेरिका में जा सकती है तकरीबन 4.8 लाख लोगों की जान
Pathan ka words sach hothai! 😂😂😍😍😍♥️♥️😘 love it when he says “jaanwar ka baduaaeee” 😘 so innocently cute .. https://t.co/UafLrR8E3R
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 6, 2020
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पाकिस्तानी पठान का वीडियो शेयर कर लिखा कि पठान के शब्द सच होते हैं। वो कह रहा है कि जानवर की बद्दुआएं लगी हैं, यह बहुत प्यारा है।
बता दे, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 3483 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की वजह से अब 100,840 लोग संक्रमित हो गए है। चीन से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। चीन में शुक्रवार को इस बीमारी से 28 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3070 हो गई है।
दुनिया में कोरोना वायरस से होंगी 1.5 करोड़ लोगों की मौत