एक चोट ने बदल दी इस 9 वर्ष की बच्‍ची की पूरी जिंदगी, 180 डिग्री तक टेढ़ी हुई गर्दन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 10:25:58

एक चोट ने बदल दी इस 9 वर्ष की बच्‍ची की पूरी जिंदगी, 180 डिग्री तक टेढ़ी हुई गर्दन

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 9 वर्ष की बच्‍ची आफसीन की गर्दन कभी सीधी नहीं होती। उसकी गर्दन दाईं तरफ 180 डिग्री घुमी हुई है। वह चाहकर भी चल नहीं सकती। साथ ही खाने में भी उसे बहुत ज्यादा दिक्‍कत आती है। आफसीन की पूरी देखभाल उसकी मां जैमलीन करती हैं। कहीं भी आना-जाना हो आफसीन बिना किसी सहारे के एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकती। आफसीन की मां बताती हैं कि आफसीन जब पैदा हुई तो वो भी सामान्‍य बच्‍चों की तरह थी लेकिन जब वह 8 महीने की हुई तो थोड़ी ऊंचाई से गिर गई। उस वक्‍त उसकी गर्दन में थोड़ी चोट आ गई लेकिन किसी ने ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया। आफसीन की आयु जब धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो उसे अपनी गर्दन सीधी करने में प्राब्‍लम होती थी। अब तो उसकी गर्दन 180 डिग्री तक टेढ़ी हो गई।

pakistan,weird story,girl head 180 degree angle ,पाकिस्‍तान,आफसीन,180 डिग्री घुमी हुई गर्दन

आफसीन का यह दर्द देख मां जैमलीन बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं। उन्‍होंने इलाके के कई डॉक्‍टरों को दिखाया लेकिन सभी ने ऑपरेशन करने को बताया। जैमलीन की मानें तो, उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह बेटी का ऑपरेशन करवा सकें। जैमलीन और उनके पति जूरियो मजदूरी करते हैं। उनके घर की आर्थिक स्‍थिति बहुत ज्यादा निर्बल है। जैमलीन के 6 बच्‍चे हैं बाकी तो सब ठीक-ठाक हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com