अगर आप भी ऑनलाइन मंगाते हैं खाना, तो यह वीडियो देखने के बाद हो जाए सावधान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Dec 2018 09:18:19

अगर आप भी ऑनलाइन मंगाते हैं खाना, तो यह वीडियो देखने के बाद हो जाए सावधान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी स्कूटी पर बैठकर खाना खाता नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें चौकाने वाली बात क्या है लेकिन यह व्यक्ति फूड डिलीवरी कंपनी (जोमैटो) का डिलीवरी ब्वॉय है। जो रास्ते में गाड़ी खड़ी कर उस पर बैठ जाता है और फिर अपने बैग से एक-एक कर सभी पैकेट निकालता है और खा-खा कर पैक कर वापस रख देता है। डिलीवरी ब्वॉय का खाना जूठाकर वापस रखने वाला यह वीडियो किसी ने अपने घर की छत से शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद लगातार लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने डिलीवरी ब्वॉय की इन हरकतों को असमान्य करार दिया है।

कंपनी ने नौकरी से निकाला

दीपिंदर ने ट्वीट कर बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की ऐसी हरकत देखकर उसे कंपनी से निकाल दिया गया है। गोयल ने लिखा कि 'हम खाने के साथ इस तरह की झेड़झाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं और इसीलिए हमने उस व्यक्ति को कंपनी से हटा दिया है। कंपनी अब अलग तरीके से पैकिंग करेगी ताकि खाने से किसी तरह की छेड़छाड़ न की जा सके।'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जोमैटो की टी-शर्ट में एक डिलीवरी ब्वॉय रोड के किनारे गाड़ी खड़ी करता है और बैग में रखे पैकेट निकालकर उससे खाना खाने लगता है। इसके बाद वह उस पैकेट में रख देता है, इसके बाद वह दूसरा पैकेट निकालता है और उससे भी खाना खाने लगता है और एक-एक कर वह कई पैकेट्स से खाना खाते दिखाई देता है। जिसके बाद वह सभी पैकेट्स को पैक कर वापस रख देता है। वहीं डिलीवरी ब्वॉय की ऐसी हरकत देखकर किसी ने इस वीडियो को अपनी छत से शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जोमैटो को लताड़ लगाना शुरू कर दिया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com