दुकानदार ने निकाली नई स्कीम, स्मार्टफोन खरीदो और मुफ्त पाओ 1 kg प्याज
By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Dec 2019 12:17:08
देश में प्याज की बढ़ती कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। बेंगलुरू में शनिवार को प्याज की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वही महाराष्ट्र के सोलापुर बाजार में भी प्याज की कीमतें 200 रुपये के पार निकल गई हैं। ऐसे में तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई में एक मोबाइल बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्मार्टफोन को बेचने का नायाब तरीका निकाला। दुकानदार ने लोगों को स्मार्टफोन के साथ मुफ्त प्याज देने का ऐलान कर दिया। एसटीआर मोबाइल नाम से दुकान चलाने वाले सतीश अल ने कहा कि हम लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। प्याज की कीमतें बढ़ने के साथ हमने सोचा कि यह एक अच्छा विकल्प होगा। यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हम 1 किलो प्याज मुफ्त देंगे। दुकान के मालिक सतीश अल ने कहा कि इस योजना के ऐलान के बाद से उन्हें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है।
वही दुकान पर फोन खरीदने आए एक ग्राहक का कहना है कि मुझे एक नया स्मार्टफोन चाहिए था और जाहिर है हमें अपने घर में प्याज की भी जरूरत है। मुझे एक हाथ में अपना नया स्मार्टफोन और दूसरे में प्याज मिला है। बढ़ती प्याज की कीमतों के साथ मुझे लगता है कि यह मेरे लिए जीत की स्थिति है।
वहीं एक दूसरे ग्राहक ने कहा कि इस ऑफर के बाद उन्होंने दुकान पर आकर एक नया स्मार्टफोन खरीदा है और उन्हें घर के लिए मुफ्त में प्याज भी मिल गया।
प्याज की बढ़ती कीमतों पर राज्य कृषि विपणन अधिकारी सिद्दांगैया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि प्याज की कीमत बेंगलुरु की कुछ खुदरा दुकानों में 200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू गई है। इसकी थोक दर 5,500 रुपये से 14,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। सिद्दांगैया ने कहा कि थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास बहुत ज्यादा स्टॉक नहीं बचा है। आश्चर्यजनक रूप से कर्नाटक में प्याज भंडारण सुविधाएं अच्छी नहीं हैं। इस बीच कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जमाखोरों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।