कई सुविधाओं से लैस है मुकेश अंबानी की अनोखी कार, कर सकती है हर हमले का सामना
By: Ankur Tue, 16 July 2019 07:15:07
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बारे में कौन नहीं जानता हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक होने के साथ ही इन्होने अपने व्यापर को पूरे विश्वभर में फैलाया हैं और एक ऐसा मुकाम हासिल किया हैं जिसकी ख्वाहिश लोगों के सपने में ही होती हैं। जब व्यक्ति के पास सफलता और पैसा हो जाता हैं तो उनको सुरक्षा की भी उतनी ही जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी की गाडी भी उनकी सुरक्षा करती हैं। जी हाँ, मुकेश अंबानी के पास कई शानदार कारें हैं जिसमें से उनकी अनोखी कार बीएमडब्ल्यू 760एलआई सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं।
मुकेश अंबानी अपनी बीएमडब्ल्यू 760एलआई में ट्रैवल करते हैं। बीएमडब्ल्यू 760एलआई स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत करीब 1.9 करोड़ रुपए है। अंबानी के जेड कैटेगरी सिक्युरिटी जरूरतों के हिसाब से बीएमडब्ल्यू ने इसमें बदलाव (मोडिफिकेशन) किए हैं। वहीं, आर्म्ड कारों की इंपोर्ट ड्यूटी पर 300 फीसदी का टैक्स लगता है, जिसकी वजह से इस कार की कीमत 8.5 करोड़ रुपए है।
बीएमडब्ल्यू 760एलआई की हर विंडो की मोटाई 65mm है और 150 किलोग्राम वजन के साथ यह बुलेट प्रूफ भी है। इस कार को लैंड माइंस के लिए भी टेस्ट किया जा चुका है जिसमें यह सफल रही है। इसके अलावा इस कार पर आर्मी ग्रेड हथियारों, हैंड ग्रेड, और 17 किलोग्राम तक के हाई इंटेनसिटी TNT ब्लास्ट का कोई असर नहीं होता।
बीएमडब्ल्यू 760एलआई के फ्यूल टैक को सेल्फ सीलिंग केवलर से बनाया है जिसकी वजह से इसमें आग नहीं लगती और अंदर बैठा व्यक्ति सेफ रहता है। इस कार में डबल लेयर लैस टायर्स लगे हैं, इन टायर्स पर बुलेट अटैक का भी कोई असर नहीं होता।
कैमिकल अटैक होने पर बीएमडब्ल्यू 760एलआई कार संभल जाती है और साथ इमरजेंसी के दौरान कार के भीतर मौजूद ऑक्सिजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह कार आर्म्ड बीएमडब्ल्यू 760एलआई वीआर7 ब्लास्टिरकर प्रोटेक्शन के लिए रेडी है इसके डोर पैनल के अंदर केवल प्लेट्स हैं।
अंबानी से मुंबई में मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट पर 1.6 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रजिस्टर्ड कॉस्ट दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इससे पहले किसी ने भी इतनी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं दी थी। मुकेश अंबानी हर साल अपने ड्राइवरों को लगभग 24 लाख रुपये सैलरी देते हैं।