अनोखा शहर जहां किसी भी सड़क या चौराहे का नहीं कोई नाम, पता ढूंढने में होती है तकलीफ

By: Ankur Wed, 04 Dec 2019 2:03:40

अनोखा शहर जहां किसी भी सड़क या चौराहे का नहीं कोई नाम, पता ढूंढने में होती है तकलीफ

हमारे देश में देखा जाता हैं कि हर गली या चौराहे का कोई नाम हैं जिससे कि किसी भी जगह पर पहुँचने में आसानी होती हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आपके शहर में किसी सड़क या चौराहे का कोई नाम ही ना हो तो कोई आपके पते पर कैसे पहुंच पाएगा। यही मुश्किल पैदा होती हैं जर्मनी के हिलगर्मिसन शहर में क्योंकि यहां किसी भी सड़क या चौराहे का कोई नाम नहीं हैं।

weird news,weird city,unique city,hilgermissen town,germany,street is nameless ,अनोखी खबर, अनोखा शहर, हिलगर्मिसन शहर, जर्मनी, बिना नाम की गलियां

इसी साल फरवरी में यहां रहने वाले लोगों को यह तय करने के लिए जनमत संग्रह कराया गया था कि स्थानीय सड़कों को नाम दिया जाए या नहीं, क्योंकि वर्तमान पते उन लोगों के लिए चुनौती हैं, जो यहां के मूल निवासी नहीं हैं। लेकिन लोगों ने यहां की सड़कों का कोई नाम नहीं देने के पक्ष में वोट किया था। हिलगर्मिसन शहर का गठन 1970 के दशक में कई छोटे समुदायों से किया गया था। इतिहास यह बताता है कि यहां केवल घर के नंबरों और एक पुराने गांव के नाम से पते बने हुए हैं।

हिलगर्मिसन में फिलहाल 2,200 लोग रह रहे हैं, जिसमें से 60 फीसदी लोग जिन्होंने जनमत संग्रह में मतदान किया था, उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि मौजूदा प्रणाली को बनाए रखा जाए, यानी सड़कों और चौराहों को कोई नाम न दिया जाए। दरअसल, परिषद द्वारा यह सुझाव दिया गया था कि प्रत्येक गली को एक नाम देने से आपातकालीन सेवाओं और डिलीवरी ड्राइवरों का काम आसान बनाया जा सकता है, लेकिन स्थानीय लोग इसके लिए सहमत नहीं थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com