इस प्राइवेट जेट में लग्जरी अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं, कीमत उड़ा देगी आपके होश
By: Ankur Thu, 19 Mar 2020 09:28:39
हर कोई अपनी सुविधा का ख्याल रखते हुए अपने घर को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए अच्छा इंटीरियर करवाता हैं। आपने देखा होगा की कई बड़े बिजनेसमैन अपनी सुविधा के लिए प्राइवेट जेट खरीदते हैं और उनमें कई लग्जरी सुविधाएं पाई जाती हैं। हाल ही में एक्रोपॉलिस एविएशन कंपनी द्वारा ACJ 320 neo मॉडल का प्राइवेट जेट निकाला गया हैं जिसमें लग्जरी अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इस प्राइवेट जेट में आराम से 17 लोग सो सकते हैं। कंपनी ने इस जहाज में हर उस सुविधा को शामिल किया है, जो एक फ्लैट में होता है।
इस लग्जरी जहाज में पेंटहाउस, बेडरूम, मीटिंग केबिन और बाथरूम बनाया गया है। वहीं इस जेट में एक साथ 19 लोग बैठ सकते हैं और 17 लोगों के सोने की व्यवस्था है। एक बार ईंधन भरने पर यह जहाज करीब 9600 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकता है। प्राइवेट जहाज की श्रेणी में यह सबसे अधिक बड़ा और भव्य है। इस प्राइवेट जहाज की कीमत 813 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी ने जिस एयरबस को प्राइवेट जेट का लुक दिया है उसे इससे पहले कमर्शियल जहाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह मॉडल लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज के विमानों में शामिल है।
इस विमान के इंटीरियर को डिजाइन करने में 13 महीने लगें। लंबी दूरी को सफर करने में सक्षम यह जहाज एक ही बार में अमेरिका से न्यूजीलैंड या न्यूयार्क से लंदन तक की दूरी को तय कर सकता है। दुनियाभर के अमीर लोग डसॉल्ट, बॉम्बार्डियर और गल्फस्ट्रीम के प्राइवेट जेट को पसंद करते हैं। हालांकि एक्रोपॉलिस एविएशन का कहना है कि उनके इस जेट में अधिक से अधिक लग्जरी सुविधाएं हैं और स्पेस के मामले में यह हर प्राइवेट जेट में बेहतर है।