एक बन्दर बना लग्जरी कार का ड्राईवर, जानें कैसे हुआ ये कारनामा
By: Ankur Mundra Fri, 28 Sept 2018 3:39:52
आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि पालतू जानवर ऐसी कई चीजें करते हुए दिखते हैं, जिनपर विश्वास कर पाना थोडा मुश्किल होता हैं। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक बन्दर लग्जरी कार का ड्राईवर बन बैठा और सड़क पर उस गाडी को दौड़ाया भी। अब यह कारनामा कैसे मुमकिन हुआ आइये जानते हैं इसके बारे में।
यह घटना यूपी के बरेली शहर की है। यहां पार्किंग में खड़ी एक कार के ड्राइवर को जरा सी झपकी क्या लगी, एक बंदर ने कार की स्टेयरिंग पर अपना हाथ साफ कर दिया।
बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टेंड पर एक ड्राइवर अपनी कार साइड में रोककर आराम करने के लिए सो गया।ड्राइवर कार की पिछली सीट पर था उसी समय एक बंदर ड्राइवर की सीट पर आ गया। चाबी पहले से ही लगी थी बस फिर क्या था।
बंदर ने चाबी घुमाई इतने में ड्राइवर की आंख खुल गई लेकिन ड्राइवर सीट तक पहुंचता बंदर ने गेयर भी बदल दिया और कार आगे बढ़ गई। ड्राइवर जब तक होश सम्भालता कार कई वाहनों को टक्कर मार चुकी थी। फिर ड्राइवर ने कार पर काबू पाया।