मोजे सूंघने की आदत ने पहुचाया अस्पताल, हुई ऐसी बीमारी, सुनकर उड़ गए होश
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Dec 2018 6:55:19
अक्सर हमारी बुरी आदत हमें भारी नुकसान पहुंचा देती है ऐसा ही कुछ China के फुजियन में एक शख्स के साथ हुआ। इस शख्स की एक बुरी आदत ने उसको अस्पताल पहुंचा दिया। मोजे सूंघने की वजह से शख्स को फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया। हर शाम को ऑफिस से आकर जब वो जूते उतारता था तो मोजों को सूंघता था। फंगस की वजह से उसको फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया। जब वो अस्पताल पहुंचा और उसको जब अपनी बीमारी के कारण का पता चला तो उसके होश उड़ गए।
रिपोर्ट में कहा गया कि इंफेक्शन मोजों को सूंघने और काफी रात तक जागने की वजह से हुआ। वो बच्चे की केयर करने के लिए रातभर जागा करता था। उसे पहले से ही फेफड़ों में इंफेक्शन था, लेकिन बदबूदार मोजे सूंघने की वजह से इंफेक्शन फैल गया। एक्स-रे से इस बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। ये मामला सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच चुका है। किसी को यकीन नहीं था कि मोजों की बदबू से भी फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है।