छिपकली खाने का बेहद शौकीन है यह शक्श, लोग बुलाते है उसे विष पुरुष
By: Ankur Mundra Sat, 04 Aug 2018 11:37:37
हर व्यक्ति को अपने भोजन में अपनी पसंदीदा व्यंजनों की चाह होती हैं। अब वे चीजें कई हो सकती है जैसे कौचोरी, पकोड़ी, अंडे, चिकन आदि। लेकिन आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें कई जहरीले जानवर खाने के भी शौक होते हैं। आपने अक्सर टीवी पर लोगों को कई तरह के कीड़े-मकोड़े खाते हुए देखा होगा। हम भी आज आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने भोजन में छिपकली खाने का शौक हैं। जी हाँ, और यह शख्स कोई विदेशी नहीं बल्कि भारत का ही हैं। तो आइये जानते हैं उस शख्स के बारे में।
मध्य प्रदेश के मैना गांव में रहने वाला कैलाश छिपकली खाने का बेहद शौकीन इंसान है। जिसकी वजह से लोग इसे विष पुरुष भी कहते हैं।
कैलाश तकरीबन 20 सालों से छिपकली को उबालकर खाता है। यही नहीं जिस पानी में छिपकली को उबाला जाता है उस पानी को रोजाना पीता है।
अब तक वह 60 से ज्यादा तरह के रेंगने वाले जीवों और कीड़े-मकौड़ों का स्वाद चख चुका हैं। जहरीले जीवों के जहर का अब इस पर असर नहीं होता। यही वजह है कि अगर गांव में किसी को सांप काट ले तो कैलाश सांप का जहर चूसकर लोगों की जान बचाता है।