लॉटरी में जीती रकम से खरीदें खेत, जुताई के दौरान मिला खजाना

By: Pinki Sat, 07 Dec 2019 3:42:24

लॉटरी में जीती रकम से खरीदें खेत, जुताई के दौरान मिला खजाना

पिछले साल क्रिसमस लॉटरी में केरल के 66 साल के बी रत्नाकर पिल्लई को 6 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा था। इस रकम से पिल्लई ने तिरुअनंतपुरम से कुछ किलोमीटर दूर किलिमनूर में खेत खरीदे। जमीन का यह भाग पुराने कृष्ण मंदिर के पास है, जिसे थिरुपालकदल श्री कृष्ण स्वामी क्षेत्रम के नाम से जाना जाता है। पिल्लई ने यहां शकरकंद की खेती शुरू की। मंगलवार को वह खेत की जुताई कर रहे थे तभी उनको खेत में 2595 सिक्कों से भरा 100 साल पुराना मटका मिला। ये सभी सिक्के तांबे के हैं और इनका वजन 20 किलो 400 ग्राम हैं। इन पर जंग लगी है। इन सिक्को की कीमत का अभी पता नहीं चला है. एक्सपर्ट्स इन सिक्को को साफ करने के बाद इसकी सही कीमत बता पाहेंगे।

ये सिक्के त्रावणकोर के दो महाराजाओं के शासनकाल के दौरान चलन में थे। इनमें से पहले मूलम थिरुनल राम वर्मा थे। इनका शासन काल 1885 से 1924 के बीच रहा और दूसरे राजा चिथिरा थिरुनल बाला राम वर्मा ने 1924 से 1949 तक शासन किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com