कोलकाता : कोरोना हेलमेट के बाद चर्चा में आई कोरोना मिठाई, तस्वीरें वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Apr 2020 11:01:52

कोलकाता : कोरोना हेलमेट के बाद चर्चा में आई कोरोना मिठाई, तस्वीरें वायरल

कोरोना हेलमेट के बाद अब कोरोना मिठाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोलकाता की एक मिठाई की दुकान में ऐसी मिठाई तैयार की गई है जो कोरोना वायरस की तरह दिखती है। इसका नाम है कोरोना संदेश है। मिठाई की दुकान में कोरोना कप केक्स भी उपलब्ध हैं। कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग कोलकाता में हुए लॉकडाउन पर सवाल उठा रहे हैं।

corona sandesh,coronavirus kolkata,coronavirus sweets,free corona sweets,hindustan sweets,kolkata sweet shop,coronavirus,news ,कोरोना वायरस, कोरोना मिठाई

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता की एक स्वीट शॉप में कोरोना संदेश नाम से मिठाई आई है। इस मिठाई की तस्वीर कोरोना वायरस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। हिन्दुस्तान स्वीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संदेश बिक्री के लिए नहीं हैं। कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इसे हम अपने ग्राहकों को मुफ्त में बांट रहे हैं।

corona sandesh,coronavirus kolkata,coronavirus sweets,free corona sweets,hindustan sweets,kolkata sweet shop,coronavirus,news ,कोरोना वायरस, कोरोना मिठाई

दुकान के मालिक ने ANI को बताया, कोरोना मिठाई ग्राहकों के लिए एक गिफ्ट की तरह है। कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो रही है। यह मिठाई लोगों के लिए एक मैसेज की तरह है जो उनमें उत्साह भर रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे भी। बेशक इस मिठाई के जरिए, दुकानदार ने लोगों को एक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स नकारात्मक प्रतिक्रिया अधिक दे रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com