आखिर सड़कों पर क्यों बनी होती है सफेद और पीली लाइन, जाने इनका मतलब

By: Ankur Mundra Sat, 04 Aug 2018 11:55:24

आखिर सड़कों पर क्यों बनी होती है सफेद और पीली लाइन, जाने इनका मतलब

सड़क पर वाहनों के चलने के लिए कई कानून बनाए गए हैं। हांलाकि भारत में उन कानूनों को तोड़ने का रिवाज ज्यादा हैं। सड़क पर वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं, सड़क के नियमों को जानकर उनका पालन करना। लेकिन हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें सड़क के नियमों के बारे में नहीं पाता होता हैं। खासकर सड़क पर अजीब सी बनी इन सफ़ेद-पिली लाइनों का। जी हाँ, सड़क पर बनी ये अजीब सी सफ़ेद-पिली लाइनें अपने आप में एक महत्व लिए हुए हैं। तो आइये जा हम बताते हैं आपको इन अजीब सी सफ़ेद-पिली लाइनों का मतलब।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* सॉलिड व्हाइट लाइन

इसका मतलब होता है कि आपको अपनी लेन नहीं बदलनी है, जिस लेन पर चल रहे हैं उसी पर चलते रहिए।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* ब्रोकन व्हाइट लाइन

सड़क के बीचों-बीच एक निश्चित दूरी पर बनी सफेद लाइन्स इस बात का निर्देश देती हैं कि यहां लेन बदली जा सकती है।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* एक सॉलिड यलो लाइन

इस रेखा के तहत पासिंग और ओवरटेकिंग की जा सकती है, पर आपको बिना पीली रेखा को पार किए ओवरटेकिंग करना होता है। इसके साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर अलग-अलग नियम बने हुए हैं।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* दो सॉलिड यलो लाइन

यहां आप पासिंग या ओवरटेक नहीं कर सकते।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* ब्रोकन यलो लाइन

इस लाइन पर आप पास कर सकते हैं लेकिन सावधानी के साथ।

lines painted on road,meaning of lines painted on road ,सफ़ेद-पिली लाइन,सड़क

* सॉलिड यलो लाइन के साथ ब्रोकन येलो लाइन

अगर आप ब्रोकन लाइन की ओर से ड्राइविंग कर रहे हैं तो आप आसानी से ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप दूसरी तरफ से गाड़ी चला रहे हैं तो ओवरटेक नहीं कर सकते।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com