केरल / किसान ने उगाया 51 किलो वजनी कटहल, गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी

By: Pinki Fri, 15 May 2020 1:25:44

केरल / किसान ने उगाया 51 किलो वजनी कटहल, गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी

कोरोना वायरस के बीच केरल के एक किसान ने 50 किलो से ज्यादा और करीब एक मीटर लंबा कटहल उगाने का दावा किया है। इस कटहल का पूरा पूरा वजन 51.4 किलोग्राम है। इस कटहल की कई तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट की हैं। अब वह इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी में है।

kerala jackfruit,kerala,jackfruit rate,jackfruit,farmer,coronavirus,lockdown,weird news ,केरल

कटहल को उगाने वाले परिवार के एक सदस्य जॉनकुट्टी का कहना है कि कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए करते हुए उन्होंने कहा कि अबतक सबसे भारी कटहल का वजन 42.72 किलोग्राम है, जो पुणे में पाया गया था। इसलिए मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन भी कर दिया है।

kerala jackfruit,kerala,jackfruit rate,jackfruit,farmer,coronavirus,lockdown,weird news ,केरल

कटहल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।यह कटहल चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग जॉनकुट्टी और उनके परिवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com