महिला अस्पताल में बनाई गईं गर्भावस्था दर्शाती मूर्तियां, खर्च हुए 57,328 करोड़ रुपए, तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Nov 2018 2:49:28

महिला अस्पताल में बनाई गईं गर्भावस्था दर्शाती मूर्तियां, खर्च हुए 57,328 करोड़ रुपए, तस्वीरे

कतर के महिला अस्पताल के बाहरी परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 14 ऐसी कलाकृतियों का निर्माण कराया, जिनमें गर्भाधान से लेकर बच्चे के जन्म तक की अवस्था को समझाया गया है। पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग के इस कदम की आलोचना की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि मिडिल ईस्ट में पहली बार किसी मूर्तिकार ने इस तरह की कलाकृतियां बनाई हैं। इन मूर्तियों को बनाने वाले ब्रिटिश कलाकार डैमियन हिस्रट ने कहा कि 2013 में मूर्तियां बनने के बाद ही आलोचना हो सकती थी, लेकिन अस्पताल के निर्माण की वजह से विवाद टल गया। उन्होंने बताया कि ये मिडिल ईस्ट के इतिहास में पहली नैकेड मूर्तियां हैं। यह कतर के स्वास्थ्य विभाग का काफी हिम्मती कदम है।

katar,giant uterus sculptures,hospital ,महिला अस्पताल,गर्भाधान से लेकर बच्चे के जन्म तक की अवस्था,मूर्तियां

अधिकारियों ने बताया कि इन मूर्तियों का निर्माण अक्टूबर 2013 में हो गया था, लेकिन अस्पताल की इमारत के निर्माण की वजह से इन्हें ढंककर रखा गया था। पिछले हफ्ते अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद इनके कवर हटा दिए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन मूर्तियों की आलोचना होने लगी। बताया जा रहा है कि इन्हें बनाने में आठ अरब डॉलर (57,328 करोड़ रुपए) खर्च हुए।

katar,giant uterus sculptures,hospital ,महिला अस्पताल,गर्भाधान से लेकर बच्चे के जन्म तक की अवस्था,मूर्तियां

सरकार समर्थित कतर फाउंडेशन की आर्ट स्पेशलिस्ट लायला इब्राहिम बाचा ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद ही नहीं थी कि हर कोई इन मूर्तियों को पसंद करेगा और समझ पाएगा। हमने इन मूर्तियों को सिर्फ इसलिए तैयार कराया ताकि ये बहस और विचार करने का मुद्दा बन सकें।’’

katar,giant uterus sculptures,hospital ,महिला अस्पताल,गर्भाधान से लेकर बच्चे के जन्म तक की अवस्था,मूर्तियां

लायला ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इन मूर्तियों की मदद से महिलाओं और बच्चों की देखभाल के प्रति लोग जागरूक होंगे। मुझे लगता है कि इन मूर्तियों को लगाने की यह उचित जगह है। काफी लोग इन मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। उम्मीद है कि ये मिसाल साबित होंगी।’’

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com