चेक बाउंस का आरोपी बना 7 साल का बच्चा, अदालत पहुंचा मामला, जज ने सुनाया अनोखा फैसला

By: Ankur Wed, 17 July 2019 06:51:46

चेक बाउंस का आरोपी बना 7 साल का बच्चा, अदालत पहुंचा मामला, जज ने सुनाया अनोखा फैसला

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यापर में लोग एक-दूसरे को चेक से लेनदेन करते हैं और कई बार इसमें चेक बाउंस होने की दिक्कत भी आती हैं। चेक बाउंस होने की स्थिति में आप अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हैं दिल्ली में लेकिन यहाँ पर चेक बाउंस के मामले में आरोपी एक 7 साल का बच्चा बना हैं जिसको लेकर जज ने अनोखा फैसला सुनाया हैं। तो आइये जानते हैं इस अनोखी घटना के बारे में।

weird news,karkardooma court,case against seven year old child,cheque bounce case ,अनोखी खबर, दिल्ली कोर्ट, 7 साल के बच्चे के खिलाफ केस, चेक बाउंस का मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद निवासी शिकायकर्ता सिद्धार्थ अग्रवाल के पिता और टीटू शर्मा एक दूसरे के साथ व्‍यापार करते थे और उन्‍होंने टीटू को चांदनी चौक स्थित उसकी दुकान पर माल सप्‍लाई किया था। जिसके एवज में टीटू शर्मा द्वारा चैक दे दिया गया था। साथ ही कहा गया कि मई 2018 में जो माल सप्‍लाई हुआ था, उसमें 33 हजार रुपये का माल खराब निकला था। हलांकि टीटू शर्मा इस माल का भुगतान चैक के माध्‍यम से कर चुका था। केस आगे जाकर अदालत पहुंचा।

आगे बताया गया कि जब शिकायतकर्ता के पिता इस चैक को भुनाने के लिए बैंक में गए तो यह बाउंस निकला और फिर इसके बाद शिकायतकर्ता के पिता द्वारा टीटू शर्मा के बेटे के नाम कानूनी नोटिस भेजकर 33 हजार रुपये का भुगतान 15 दिन के अंदर करने की मांग की गई। कोर्ट के सामने आरोपी बच्चे की तरफ से वकील विशेष राघव कहते है कि शिकायतकर्ता ने टीटू शर्मा के बेटे के नाम से नोटिस भेज तो दिया था, जबकि उन्हें पता ही नहीं था कि यह बच्चा नाबालिग है और उसकी उम्र महज 7 साल हैं। साथ ही अदालत ने आरोपी बनाए गए बच्‍चे के पिता को छूट दी है कि वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दायर कर सकते हैं, जिसमें कि उनके 7 साल के नाबालिग बेटे को आरोपी बनाया गया हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com