कोर्ट के जज ने सुनाई साँपों को सजा, जानें इस अनोखे मामले के बारे में
By: Ankur Mundra Wed, 10 Oct 2018 2:47:20
देश-दुनिया में आए दिन कई अजीबोगरीब किस्से-कहानियाँ सुनाई देते हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है कि क्या ऐसा भी हो सकता हैं। आज हम भी आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें एक कोर्ट के जज ने साँपों को सजा सुना डाली। तो आइये जानते हैं इस अनोखे मामले के बारे में।
पंजाब के मौलीजागरां जिले से एक अजीब मामला सामने आया, जिसमें सांपों की तस्करी का खुलासा हुआ है। मौलीजागरां पुलिस ने दो लोगों को साँप की तस्करी के आरोप में पकड़ा है, पुलिस के के अनुसार विकास नगर में एकेएम भट्ठे के पास पुलिस ने नाका लगाया था, जहां पर सभी गाड़ियों को रोक कर उनकी तलाशी ली जा रही थी।
वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह सांप सैंड बोआ प्रजाति का हैं और इंटरनेशनल मार्केट में इन साँपों की कीमत करोड़ों की है। बोआ सांप प्रजाति लुप्त हो चुकी है। यह काफी कम संख्या में रह गए है। इसलिए जो जितना मोटा होता है उसकी कीमत भी उतनी ज्यादा होती है।
पुलिस ने साँपों को जब्त करने के बाद आरोपियों और साँपो को भी जज के सामने पेश किया। इसके बाद जज ने आदेश जारी करते हुए तस्करों के खिलाफ करवाई करने का आदेश दिया और साथ ही जज ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को सांपों को जंगल में छोड़ने के भी आदेश दिए हैं।