आखिर क्यों इस्कॉन मंदिर मथुरा ने विदेशी भक्तों से की यहां नहीं आने की अपील!
By: Ankur Fri, 06 Mar 2020 11:01:49
कोरोना वायरस का खौफ पूरे देशभर में फैलता जा रहा हैं जिससे सावधानी ही इसका बचाव हैं। ऐसे में जनसमूह में इक्कट्ठा ना होने की सलाह दी जा रही हैं ताकि संक्रमण ना फैले। इसके चलते मथुरा स्थित मशहूर इस्कॉन मंदिर द्वारा हाल ही में विदेशी भक्तों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की गई हैं कि अगले दो महीने तक इस मंदिर ना आए। एडवाइजरी को दूसरे देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर के जरिए भक्तों तक पहुंचाया गया है। इस एडवाइजरी को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और मथुरा के पड़ोसी जिले आगरा में बीमारी के अधिकतम संदिग्ध मामले पाए जाने के बाद जारी किया गया।
ट्रोलर्स का शिकार हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर ऐसे ले रहे लोग मजे
इस युवक ने बिल्ली के साथ कर डाला ऐसा खौफनाक काम, मिली सजा
मंदिर कोरोना वायरस को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है। मंदिर आने वाले सभी भक्तों को वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि इस्कॉन प्रबंधन ने कुछ विदेशी भक्तों से मंदिर परिसर में दूसरे विदेशी भक्तों को वायरस के बारे में जागरूक करने को कहा है। जिला प्रशासन ने भक्तों को बार बार हाथ धोने और मास्क पहनने के लिए कहा है।
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि हम लोगों को मथुरा जाने से नहीं रोक सकते क्योंकि होली का त्योहार सिर पर है और यहां पहले से ही हजारों की तादाद में पर्यटक हैं। हालांकि, हम विभिन्न मंदिरों के प्रबंधकों से जागरूकता फैलाने और भक्तों से सावधानी बरतने की अपील कह रहे हैं।