नामुमकिन ऑपरेशन को भी सफल बनाया दुनिया की इस सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी ने

By: Ankur Wed, 11 Mar 2020 3:39:22

नामुमकिन ऑपरेशन को भी सफल बनाया दुनिया की इस सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी ने

हर देश की अपनी सना होती हैं और कई फ़ौज या टुकडियां ऐसी होती हैं जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता हैं। ऐसी ही एक खुफिया एजेंसी है मोसाद जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी माना जाता हैं। इस खुफिया एजेंसी द्वारा कई नामुमकिन ऑपरेशन को भी सफल बनाया गया हैं और बड़े से बड़े आतंकी भी खौफ खाते हैं।

weird news,interesting facts,worlds most dangerous intelligence agency,mossad,israel ,अनोखी खबर, रोचल तथ्य, दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी, मोसाद, इजराइल

मोसाद का मुख्यालय इजराइल के तेल अवीव शहर में है। इसका गठन 13 दिसंबर, 1949 को 'सेंट्रल इंस्टीट्यूशन फॉर को-ऑर्डिनेशन' के तौर पर हुआ था। यह इजरायल की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है, जैसे कि भारत में रॉ है। मोसाद के बारे में कहा जाता है कि वो अपने दुश्मनों को दुनिया के कोने-कोने से ढूंढकर मार देते हैं। ऐसे कई ऑपरेशन उन्होंने दूसरे देशों में जाकर किए हैं और अपने दुश्मनों को मार गिराया है।

weird news,interesting facts,worlds most dangerous intelligence agency,mossad,israel ,अनोखी खबर, रोचल तथ्य, दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी, मोसाद, इजराइल

मोसाद ने युगांडा में जाकर एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसका नाम था ऑपरेशन एंटेबे, जिसके तहत 1976 में युगांडा के हवाईअड्डे में बिना अनुमति के घुस कर आतंकियों को मार गिराया गया था और 54 इजरायली नागरिकों को उनके चंगुल से छुड़ाया गया था। इस खतरनाक ऑपरेशन में इजरायली सेना भी शामिल थी।

इजरायल के एक खुफिया जासूस थे एली कोहेन, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। उन्हें इजराइल का सबसे बहादुर और साहसी जासूस कहा जाता है। कहते हैं कि वह सीरिया में जाकर वहां के रक्षामंत्री बनने वाले थे, लेकिन बाद में वह अपनी गलती के कारण पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें बीच चौराहे पर सैकड़ों लोगों के सामने फांसी दे दी गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com